प्रभु ईसा आप संसार की ज्योति हैं
हम आध्यात्मिक अंधकार मैं हैं ,
लालच झूठ के अंधकार के जाल हमारे चारों तरफ हैं
जिस तरह हम अँधेरे मैं सही मार्ग नहीं देख पाते हैं उसी तरह जीवन के मार्ग पर चलने के लिए
हमें हर कदम पर आपकी दिव्य ज्योति की जरूरत है
वह दिव्य ज्योति जो न सिर्फ मार्ग प्रशस्त करती हैं बल्कि हमारे अंतरात्मा को भी प्रकाशित करती हैं
जिससे हम अपने -लक्ष्य प्रभु ईसा को साफ़ देख सकें और
उनके बताये मार्ग पर चलकर प्रभु ईसा को प्राप्त कर सकें
प्रभु ईसा वह ज्योति हैं हो अंधकार को दूर करते हैं
जो ह्रदय के पाप को दूर करते हैं
जो डर को दूर करते हैं
वह ज्योति जो सबके लिए है
हम आध्यात्मिक अंधकार मैं हैं ,
लालच झूठ के अंधकार के जाल हमारे चारों तरफ हैं
जिस तरह हम अँधेरे मैं सही मार्ग नहीं देख पाते हैं उसी तरह जीवन के मार्ग पर चलने के लिए
हमें हर कदम पर आपकी दिव्य ज्योति की जरूरत है
वह दिव्य ज्योति जो न सिर्फ मार्ग प्रशस्त करती हैं बल्कि हमारे अंतरात्मा को भी प्रकाशित करती हैं
जिससे हम अपने -लक्ष्य प्रभु ईसा को साफ़ देख सकें और
उनके बताये मार्ग पर चलकर प्रभु ईसा को प्राप्त कर सकें
प्रभु ईसा वह ज्योति हैं हो अंधकार को दूर करते हैं
जो ह्रदय के पाप को दूर करते हैं
जो डर को दूर करते हैं
वह ज्योति जो सबके लिए है