शुक्रवार, 28 सितंबर 2018

प्रभु ईसा से प्रार्थना

हे ईश्वर हम आपकी अनंत कृपाओं के लिए आपका धन्यवाद करते हैं
प्रभु ईसा आप प्रेम के अनंत स्त्रोत हैं
आप पवित्र हैं
आपके लिए ही संसार की सृष्टि हुई है
आप प्रज्ञा हैं विनम्रता के सर्वोच्च उदहारण हैं
आप हमारी शरण हैं आनंद और उत्साह हैं
आप संसार की ज्योति हैं
आप हमारे संरक्षक हैं
हमारे मार्गदर्शक हैं
हमें अपने पवित्र हाथों से छू लीजिये।

बुधवार, 26 सितंबर 2018

प्रभु ईसा से प्रार्थना

प्रभु ईसा आप दयालु हैं आप नाम पवित्र है
हम पर आप अपने प्रेम की मधुरता बरसा दीजिये और संकट से हमारी रक्षा करिये
अपने प्रेममय परिपालन की छत्रछाया में हमारा संरक्षण करिये
प्रभु ईसा आप अपने महिमामय त्रित्व का रहस्यमय सामर्थ अनंत कृपा और निरंतर सहायता हमें प्रदान करिये
पवित्र माता मरियम की प्रार्थना संत युसूफ के विनय के दवारा दिव्य सहायतायें हमें सदैव प्राप्त हों


सोमवार, 24 सितंबर 2018

प्रभु ईसा के वचन

ईसा वहां से आगे बढे।  उन्होंने मत्ती नमक व्यक्ति को चुंगी घर में बैठा हुआ देखा और उससे कहा `मेरे पीछे चले आओ ' और वह उठकर उनके पीछे हो लिया। 
संत संपन्न और ुँचें पद पर आसीन व्यक्ति थे।  यहूदी उनसे नफरत करते थे।  प्रभु ईसा ने उन से कहा `मेरे पीछे चले आओ ' और वे उठकर प्रभु ईसा के पीछे चल दिए।  क्या यह आसान था के एक बार कहने पर कोई पीछे चल दे।  वह भी सांसारिक भोग विलास को त्याग कर।  कोई संशय नहीं की उन्होंने केवल विश्वास के कारण प्रभु ईसा का वचन सुन कर उनका अनुसरण किया।  हमें भी ऐसे ही विश्वास की जरुरत है जहाँ तर्क नहीं प्रभु ईसा के वचन का पालन करने की दृढ़ता और प्रभु ईसा के प्रति प्रेम हो।  हमारे अंतर्मन को हम निश्चल बनायें और प्रभु ईसा की आज्ञा का पालन करें। 


रविवार, 23 सितंबर 2018

संयम के लिए प्रभु ईसा से प्रार्थना

हे ईश्वर हम आपकी कृपा के लिए आपसे प्रार्थना करते हैं
प्रभु ईसा आप हम पापियों से प्रेम करते हैं
हम शब्द और कर्म द्वारा कई लोगों के मन को पीड़ा देते हैं
हमें क्षमा करिये
आपके प्रेम से हमें परिपूरित करिये ताकि हम दूसरों की सहायता करें
हम किसी के दुर्व्यवहार से आहात न हो बल्कि प्रयास करें की हम अपने आसपासके लोगों को प्रसन्न कर सकें
प्रभु ईसा यह कठिन कार्य है
हम आपकी सहायता से ही अपने क्रोध पर संयम कर अपनों को प्रसन्नता दे सकते हैं
हम जानते हैं की हम आपके बिना कुछ भी नहीं
हमें अपना संरक्षण प्रदान करिये। 


बुधवार, 19 सितंबर 2018

प्रभु ईसा ही मुक्तिदाता

हे ईश्वर आपकी अनंत कृपाओं के लिए हम कृतज्ञता अर्पित करते हैं
प्रभु ईसा आप हमारी आशा हैं
हर कष्ट में हम आपको पुकारते हैं
हमारी सहायता करिये
हर सुख में हम आपको धन्यवाद देते हैं
क्यूंकि हर सुख हमें आपके ही द्वारा प्राप्त होता है
आप ही हमारे मार्गदर्शक हैं
हमारे मुक्तिदाता हैं जो हमें जीवन के कठिन मार्गों पर हमारा हाथ थामकर हमें अपना संरक्षण प्रदान करते हैं
आपका वचन हमें पोषित करता है
हमें अपने चरणों में शरण प्रदान करिये। 


सोमवार, 17 सितंबर 2018

प्रभु ईसा हमारे मार्गदर्शक

उन्होंने सिमोन से कहा नाव गहरे पानी में ले चलो और मछलियां पकड़ने के लिए जाल डालो। सिमोन ने उत्तर दिया गुरुवार रातभर मेहनत करने के बाद भी हम कुछ नहीं पकड़ सके।  परन्तु आपके कहने पर मैं जाल डालूंगा।  ऐसा करने पर बहुत अधिक मछलियां फँस गयी और उनका जाल फटने को हो गया। 

प्रभु ईसा सिमोन से कहते हैं की मछली पकड़ने के लिए जाल डालो।  सिमोन रातभर मछली पकने का प्रयास कर रहा था।  पर मछली नहीं पकड़ पाया।  वह अत्यंत थका हुआ होगा।  फिर भी प्रभु ईसा के कहने पर वह नाव को आगे ले जाता है और जाल डालता है।  और उसका जाल मछलियों से भर जाता है।  प्रभु ईसा के बताये मार्ग पर चलने का पुरस्कार सदैव प्राप्त होता है।  हम इन वचन को समझें तो हमें लगता है की जब हम दूसरों को सुसमाचार सुनते हैं तो कई बार हम उनका मन परिवर्तन नहीं कर पाते।  कई बार हमारे प्रयास सफल नहीं होते।  तब हमें निराश न होकर विश्वासपूर्वक अपनी कार्ययोजना पर एक बार फिर सोच कर कार्य करना चाहिए।  साथ ही यह वचन हमें सिखाता है की आज्ञाकारिता कितनी महत्वपूर्ण है।  सिमोन प्रभु ईसा की आज्ञा नहीं मानते तो क्या उन्हें मछलियां मिलती।  और क्या वे प्रेरित बनाते। अतः हमें आज्ञाकारिता का पालन करना चाहिए। 


रविवार, 16 सितंबर 2018

Prayer and its importance

-Prayer is the place of refuge for every every a foundation for cheerfulness a source of constant happiness a protection against sadness.

-For prayer is nothing else than being on terms with friendship with God

-Pray hope and dont worry. Worry is useless. God is merciful and will hear your prayer.

-When you cant put your prayer into words God hears your heart


बुधवार, 12 सितंबर 2018

प्रार्थना

प्रभु ईसा तेरी आराधना करते हैं
आपकी कृपा हम दीन हीन पापियों पर सदा बनी रहे और जीवन के हर  पर हमारे साथ रहिये
आपका प्रेम हमारे हृदयों को आलोकित करे
पवित्र कुंवारी माता मरियम की मधयस्था हमारा संरक्षण करे

मंगलवार, 11 सितंबर 2018

संत फ्रांसिस असीसी की प्रार्थना

हे प्रभु मुझे अपनी शांति का दूत बना दे
जहाँ घृणा हो वहां मुझे प्यार फैलाने दे
चोट के बदले मुझे क्षमा प्रदान करने दे
झूठ के बदले सत्य का प्रकाश बना दे
जहाँ संदेह हो वहां मुझे विश्वास जगाने दे निराशा को आशा में बदलने दे
जहाँ अंधकार हो वहां मुझे ज्योति जलाने दे
उदासी के स्थान पर ख़ुशी फैलाने दे
मुझे ऐसी कृपा प्रदान कर की मैं दिलासा पाने की अपेक्षा दिलासा दूँ
समझा जाने की अपेक्षा समझ सकूँ
प्यार पाने की अपेक्षा प्यार दूँ
क्यूंकि देने में ही हम पाते हैं क्षमा करने में ही क्षमा मिलती है और मृत्यु द्वारा ही हम अनंत जीवन में जन्म लेते हैं। 


सोमवार, 10 सितंबर 2018

सहायता के लिए प्रार्थना

हे दयालु ईश्वर तेरी भलाई और दया अपार है
आप पास हम अपने पापों की क्षमा मांगने आते हैं
आप हमें अपनी शरण में ले लीजिये
हे संत युसूफ हम परेशानियों में आपके पास आते हैं आपसे मध्यस्थता प्रार्थना की विनती करते हैं
हम पर कृपा करिये हमारी जरूरतों में हमारी सहायता करिये
आप हमें संरक्षण प्रदान करिये
हे पवित्र परिवार के विवेकशील संरक्षक हमारी सहायता करिये



शुक्रवार, 7 सितंबर 2018

The Nativity of Our Lady

माता मरियम हम आपकी शरण आये हैं
हम आपके चरणों में अपनी सारी प्रार्थना दुःख तकलीफ भय समर्पित करते हैं
हम बीमार लोगों के लिए आपसे प्रार्थना करते हैं
हम उन लोगों को भी आपके पवित्र चरणों में समर्पित करते हैं जो की पारिवारिक जीवन में दुखी हैं ,
माता मरियम उन लोगों के लिए भी मध्यस्थता प्रार्थना करिये जो की बेरोजगार है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं
माता मरियम आप हमें अपने आँचल में संरक्षण प्रदान करिये।  

बुधवार, 5 सितंबर 2018

पवित्रात्मा से प्रार्थना

हे पवित्रात्मा आप स्वर्ग से उतर आइये
आपकी प्रज्ञा की किरणों को स्वर्ग से भेज दीजिये
हे वरदाता ह्रदय के प्रकाश आप विराजमान हों
आपकी प्रज्ञा के अलावा मनुष्यों में दोष के अलावा और कुछ भी नहीं है।  घृणितों को धो डालिये
मुरझाये हुए को सींच डालिये चोटग्रस्त को अच्छा करिये बीमारों को चंगा करिये
हम आपकी शरण आते हैं हमें अपना संरक्षण प्रदान करिये
हम पर  अपने  वरदान बरसाइये। 


सोमवार, 3 सितंबर 2018

प्रार्थना स्वयं को ईश्वर के हाथों में सौंप देना है।  यह कठिन कार्य है क्यूंकि आज की आपाधापी भरे जीवन में हमें सब कुछ इंस्टेंट चाहिए ईश्वर से कृपा भी।  पर यह सही नहीं।  प्रार्थना के लिए ध्यान की जरुरत है।  हमारा अक्सर प्रार्थना में मन नहीं लगता।  पर प्रार्थना जितनी सरल है उतनी ही मुश्किल भी।  प्रभु ईसा स्वयं प्रार्थना करते थे।  यह सत्य प्रार्थना की शक्ति को रेखांकित करता है।  पवित्र ग्रंथ में कई स्थानों पर प्रार्थना कैसे करें और प्रभु ईसा प्रार्थना कैसे करते थे बताया है।  प्रभु ईसा ने हमें हे हमारे पिता प्रार्थना सिखाई है जो आदर्श प्रार्थना है।  पवित्र ग्रंथ कहता है की पवित्रात्मा हमारी अस्पष्ट आहों को भी ईश्वर तक पहुंचते हैं।