शुक्रवार, 30 नवंबर 2018

CHRISTMAS THOUGHT

PETALS FOR CHRISTMAS - EP: 01 | ISHVANI TELEVISION

CHRISTMAS SPECIAL - EP:01 | ISHVANI TELEVISION

प्रभु ईसा से प्रार्थना

हे ईश्वर हम आपको धन्यवाद करते हैं
प्रभु ईसा आपने हमारे लिए स्वयं को अर्पित किया
हमें आपसे ज्यादा प्रेम कोई नहीं कर सकता है
प्रभु ईसा आपके प्रेम से हमें परिपूरित करिये
आप सहस्त्र सूर्य के प्रकाश के समान हैं
आपका महिमामय तेज हमारे अंतरतम को प्रकाशित करे
हमारे हृदय से संशय की धुंध हटा कर
आपके विश्वास की किरणें भर दीजिये।


सोमवार, 19 नवंबर 2018

प्रभु ईसा से प्रार्थना

प्रभु ईसा आप हमारी शक्ति सहारा विश्वास हैं
आप हैं तो हमें डरने की कोई बात नहीं है
आप का पवित्रात्मा हम पर भेजिए
आपकी पवित्रात्मा हमें पवित्र कर दे
हमें अपनी स्तुति करने के योग्य बनाइये
प्रभु ईसा हमें अपनी शरण में लीजिये।

GOLDEN JUBILEE YEAR CELEBRATION OF UJJAIN DIOCESE 2018 DOCUMENTRY

गुरुवार, 15 नवंबर 2018

प्रभु ईसा से प्रार्थना

प्रभु ईसा आप अनंत हैं
आपकी कृपा के लिए हम तरस रहे हैं
हमारा हाथ थाम लीजिये
आप अँधेरे में प्रकाश हैं
वो किरण है जो ह्रदय में आशा का संचार करते हैं
आप हमारी आशा हैं जो हमें विश्वास दिलाते हैं की जब आप हैं तो हमें डरने की कोई बात नहीं है
आप वो पुष्प हैं जो कभी मुरझाता नहीं जिसकी खुशबू से हम आनंदित हैं
हमें अपने संरक्षण में आश्रय प्रदान करिये।

EVENING PRAYER | Every Day @ 4PM

मंगलवार, 13 नवंबर 2018

प्रभु ईसा से प्रार्थना

प्रभु ईसा हमारे संरक्षक, मित्र पिता हम आपके आगे हाथ पसारते हैं
हम पर अपना अनुग्रह करिये
आप अंधकार में प्रकाश हैं हमारा मार्गदर्शन करिये
आपके सहारे हम हैं हमें अपना लीजिये अपने प्रेम से संवार दीजिये
हम आपके सेवक हैं अपने सेवकों पर कृपादृष्टि करिये
हमारा संरक्षण करिये


सोमवार, 12 नवंबर 2018

प्रभु ईसा से प्रार्थना

प्रभु ईसा हम स्वयं को आपके चरणों में अर्पित करते हैं
आप हमारी परेशानियां समझते हैं
हमें मार्ग दिखाइए हमें अपने दिव्य परिपालन में आश्रय प्रदान करिये
प्रभु ईसा संसार की सुंदरता आपसे है
आप ही हमारी आत्मा के स्वामी हैं
हमें पवित्र करिये
हमारे ह्रदय में बस जाईये
हमारा संरक्षण करिये

रविवार, 11 नवंबर 2018

प्रभु ईसा से प्रार्थना

प्रभु ईसा हमें अपनी शरण ले लीजिये
जीवन में कठिनाइयां हमें भयभीत करती हैं
हमें  पर आपकी जरुरत है
हम रोगों से पीड़ित हैं हमें छू लीजिये
प्रभु ईसा आपके छूने से ही हम सशक्त हो जायेगें
प्रभु ईसा संसार हमसे मुँह मोड़ सकता है पर आप हमारे हो
हमारा शरण आसरा और भरोसा
हमारी रक्षा करिये


गुरुवार, 8 नवंबर 2018

प्रभु ईसा से प्रार्थना

प्रभु ईसा आपकी शक्तिदायक किरण हमें शक्ति से परिपूर्ण कर दें
हमारे शारीरिक और मानसिक अक्षमताओं को आपने पवित्र हाथों से छूकर हमें चंगाई प्रदान करिये
प्रभु आप हमारे मुक्तिदाता हैं हमें अपनी शरण में लीजिये
आप सृष्टि के स्वामी हैं हमें आपने चरणों में शरण प्रदान करिये
आप अनंत हैं हमें अपने अनंत प्रेम से परिपूर्ण करिये
प्रभु हम पर अपना पवित्रात्मा भेजिए और हमें प्रज्ञा प्रदान करिये
प्रभु हम जीवन के कष्टों से थक गए हैं
हम पर कृपा करिये