आप लोग जो भी काम करें मन लगा कर करे मानो मनुष्यों के लिए नहीं बल्कि प्रभु के लिए काम कर रहे हों। प्रभु ईसा हमें यही सिखाते हैं। और यही बात हमारे रिश्तों के लिए भी सत्य है। हम रिश्तों को दिल से माने, दिल से सम्मान करें क्यूंकि हर रिश्ता प्रभु द्वारा ही प्रदत्त है। कहते हैं अगर हमें पेड़ को नष्ट करना है तो हमे उसकी जड़ों में नमक डाल देना चाहिए। अहंकार भी रिश्तों में नमक का काम करता है। तिरस्कारपूर्ण आँखें और घमंड से भरा हुआ ह्रदय , ये पापी मनुष्य के लक्षण हैं। हमें रिश्तों में मिठास बनाये रखना चाहिए और हमारे प्रभु ईसा ने प्रेम से सारे रिश्तों को प्रेम के धागे से पिरोने की आज्ञा दी है।
बुधवार, 28 फ़रवरी 2018
मंगलवार, 27 फ़रवरी 2018
Prabhu Bhakti
प्रभु ईसा जब हमारे साथ हैं तो हमें किसी बात का डर नहीं हो सकता। प्रभु ईसा वह विश्वास हैं जो हमारे मन के भय को हटा देते हैं। हम अपने मन को प्रभु ईसा का मंदिर बना लें। हम भी निर्मल हो जाएगें। हम जिनसे प्रेम करते हैं उन्हें देखना चाहते हैं और भक्त अपने प्रभु के दर्शन करना चाहते हैं। हम प्रार्थना करते हैं की प्रभु ईसा का अनुग्रह सदैव हम पर बना रहे.
सोमवार, 26 फ़रवरी 2018
Prayer for Grace
हे ईश्वर हम आपकी स्तुति करते हैं
हम अपना जीवन आपके चरणों में अर्पित करते हैं
प्रभु ईसा हमें आपके वचन से भिगो दीजिये ताकि हममें नवजीवन का संचार हो हम परोपकारी और आपकी आज्ञा का पालन करें
हमें अपने प्रेम में संरक्षण प्रदान करिये
प्रभु ईसा हमें पवित्रात्मा से परिपूरित करिये
हम अपना जीवन आपके चरणों में अर्पित करते हैं
प्रभु ईसा हमें आपके वचन से भिगो दीजिये ताकि हममें नवजीवन का संचार हो हम परोपकारी और आपकी आज्ञा का पालन करें
हमें अपने प्रेम में संरक्षण प्रदान करिये
प्रभु ईसा हमें पवित्रात्मा से परिपूरित करिये
शुक्रवार, 23 फ़रवरी 2018
Prabhu mere Rakshak
हे ईश्वर हम आपकी स्तुति करते हैं
आपने हमें अपना अनुग्रह प्रदान किया है
आपने हमें अपने पुत्र प्रभु ईसा को दिया
की हम मुक्ति प्राप्त कर सकें और अनंत जीवन प्राप्त कर सकें
हम आपकी स्तुति करते हैं
की आपने पवित्र ग्रंथ हमें प्रदान किया जिससे
हम आपके वचन द्वारा मार्गदर्शन प्राप्त करें
प्रभु ईसा आपने हमारे लिए अपना पवित्रात्मा भेजा
की हम ख्रीस्तीय जीवन को अपना सकें और आपके प्रेम मैं पूर्णता प्राप्त करें।
आपने हमें अपना अनुग्रह प्रदान किया है
आपने हमें अपने पुत्र प्रभु ईसा को दिया
की हम मुक्ति प्राप्त कर सकें और अनंत जीवन प्राप्त कर सकें
हम आपकी स्तुति करते हैं
की आपने पवित्र ग्रंथ हमें प्रदान किया जिससे
हम आपके वचन द्वारा मार्गदर्शन प्राप्त करें
प्रभु ईसा आपने हमारे लिए अपना पवित्रात्मा भेजा
की हम ख्रीस्तीय जीवन को अपना सकें और आपके प्रेम मैं पूर्णता प्राप्त करें।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
-
हे ईश्वर आप की अनंत कृपाओं के लिए हम आपका धन्यवाद करते हैं प्रभु ईसा आप हमारे तारणहार, पालनहार, रक्षक , मुक्तिदाता हैं हम आपकी शरण में है...