शुक्रवार, 26 अक्टूबर 2018

प्रभु ईसा से प्रार्थना करिये

प्रभु ईसा हम आपके चरणों की धूल हैं
हम तो आपका पवित्र नाम लेने लायक भी नहीं
पर आप हमें गले लगते हमारा हाथ थामते हैं
हमारा जीवन में कठिनाइयां है जो हमें हताश कर देती हैं बीमारी है जो हमें आगे बढ़ने नहीं देती
प्रभु ईसा आप हमारे ह्रदय की सब बातें समझते हैं हमारी सहायता करिये
आप हमारे ह्रदय से क्रोध हटा दीजिये
प्रभु ईसा हम स्वयं को आपके चरणों में अर्पित करते हैं
हमारी रक्षा करिये।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें