रविवार, 28 अक्टूबर 2018

प्रभु ईसा से प्रार्थना

प्रभु ईसा आप संसार के स्वामी हैं
आप ही के लिए सब कुछ बनाया गया है
आपने  ईश्वर के पुत्र होते हुए भी
हमारे लिए मानव रूप अपनाया
चरनी में जन्म ले कर हमारे दुःख सुख के साथी बने
आपका प्रेम इतना महान है की आप रोटी रूप में सदैव हमारे साथ हैं
प्रभु ईसा हम अज्ञानी आपका प्रेम समझ नहीं पाते
आप हर पल हमारे साथ रहिये हमारा संरक्षण करिये।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें