ईस्टर पर्व कलीसिया के सबसे महत्वपूर्ण पर्वों में से है। ईस्टर प्रभु ईसा द्वारा प्रदत्त अनंत आशा का पर्व है। यह हमारे विश्वास का आधार है। संत पौलुस कहते हैं - यदि मसीह नहीं जी उठे तो हमारा धर्मप्रचार व्यर्थ है और आपका धर्मप्रचार भी व्यर्थ है। तब हमने ईश्वर के विषय में यह साक्ष्य दिया कि उसने मसीह को पुनर्जीवित किया और यदि मृतकों का पुनरुत्थान नहीं होता तो उसने ऐसा नहीं किया। कारन यदि मृतकों का पुनरुत्थान नहीं होता तो मसीह भी नहीं जी उठे। यदि मसीह नहीं जी उठे तो आप लोगों का विश्वास व्यर्थ है और आप अब तक पापों मैं फंसे हैं। प्रभु ईसा का पुनरुत्थान सबसे बड़ा चमत्कार है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें