हे प्रभु मुझे अपनी शांति का दूत बना दे
जहाँ घृणा हो वहां मुझे प्यार फैलाने दे
चोट के बदले मुझे क्षमा प्रदान करने दे
झूठ के बदले सत्य का प्रकाश बना दे
जहाँ संदेह हो वहां मुझे विश्वास जगाने दे निराशा को आशा में बदलने दे
जहाँ अंधकार हो वहां मुझे ज्योति जलाने दे
उदासी के स्थान पर ख़ुशी फैलाने दे
मुझे ऐसी कृपा प्रदान कर की मैं दिलासा पाने की अपेक्षा दिलासा दूँ
समझा जाने की अपेक्षा समझ सकूँ
प्यार पाने की अपेक्षा प्यार दूँ
क्यूंकि देने में ही हम पाते हैं क्षमा करने में ही क्षमा मिलती है और मृत्यु द्वारा ही हम अनंत जीवन में जन्म लेते हैं।
जहाँ घृणा हो वहां मुझे प्यार फैलाने दे
चोट के बदले मुझे क्षमा प्रदान करने दे
झूठ के बदले सत्य का प्रकाश बना दे
जहाँ संदेह हो वहां मुझे विश्वास जगाने दे निराशा को आशा में बदलने दे
जहाँ अंधकार हो वहां मुझे ज्योति जलाने दे
उदासी के स्थान पर ख़ुशी फैलाने दे
मुझे ऐसी कृपा प्रदान कर की मैं दिलासा पाने की अपेक्षा दिलासा दूँ
समझा जाने की अपेक्षा समझ सकूँ
प्यार पाने की अपेक्षा प्यार दूँ
क्यूंकि देने में ही हम पाते हैं क्षमा करने में ही क्षमा मिलती है और मृत्यु द्वारा ही हम अनंत जीवन में जन्म लेते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें