सोमवार, 24 सितंबर 2018

प्रभु ईसा के वचन

ईसा वहां से आगे बढे।  उन्होंने मत्ती नमक व्यक्ति को चुंगी घर में बैठा हुआ देखा और उससे कहा `मेरे पीछे चले आओ ' और वह उठकर उनके पीछे हो लिया। 
संत संपन्न और ुँचें पद पर आसीन व्यक्ति थे।  यहूदी उनसे नफरत करते थे।  प्रभु ईसा ने उन से कहा `मेरे पीछे चले आओ ' और वे उठकर प्रभु ईसा के पीछे चल दिए।  क्या यह आसान था के एक बार कहने पर कोई पीछे चल दे।  वह भी सांसारिक भोग विलास को त्याग कर।  कोई संशय नहीं की उन्होंने केवल विश्वास के कारण प्रभु ईसा का वचन सुन कर उनका अनुसरण किया।  हमें भी ऐसे ही विश्वास की जरुरत है जहाँ तर्क नहीं प्रभु ईसा के वचन का पालन करने की दृढ़ता और प्रभु ईसा के प्रति प्रेम हो।  हमारे अंतर्मन को हम निश्चल बनायें और प्रभु ईसा की आज्ञा का पालन करें। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें