गुरुवार, 28 जून 2018

ईसा की नम्रता

थके मांदे और बोझ से दबे हुए लोगों तुम सभी मेरे पास आओ।  मैं तुम्हें विश्राम दूंगा।  मेरा जुआ अपने ऊपर ले लो और मुझ से सीखो।  मैं स्वाभाव से नम्र और विनीत हूँ। इस तरह तुम अपने आत्मा के लिए शांति पाओगे , क्यूंकि मेरा जुआ सहज है और मेरा बोझ हल्का। 

बुधवार, 27 जून 2018

ईसा संसार का मुक्तिदाता

ईश्वर ने संसार को इतना प्यार किया कि उसने उसके लिए अपने एकलौते पुत्र को अर्पित कर दिया जिससे जो उसमें विश्वास करता है उसका सर्वनाश न हो बल्कि अनंत जीवन प्राप्त करे।  ईश्वर ने अपने पुत्र को संसार में इसलिए नहीं भेजा की वह संसार को दोषी ठहराये।  उसने उसे इसलिए भेजा है कि संसार उसके द्वारा मुक्ति प्राप्त करे।  जो पुत्र में विश्वास करता है वह दोषी नहीं ठहराया जाता है।  जो विश्वास नहीं करता वह दोषी ठहराया जा चुका है क्यूंकि वह ईश्वर के इकलौते पुत्र के नाम में विश्वास नहीं करता।  

मंगलवार, 26 जून 2018

विधाता पर भरोसा

उन्होंने अपने शिष्यों से कहा `इसलिए मैं तुम लोगों से कहता हूँ चिंता मत करो-न अपने जीवन निर्वाह की की हम क्या खाएं और न अपने शरीर की कि हम क्या पहनें क्यूंकि जीवन भोजन और शरीर कपड़ों से बाद कर है।  कौओं को देखो।  वे न तो बोते हैं और न लूंटे हैं उनके न तो भंडार हैं न बखार।  फिर भी ईश्वर उनको खिलता है।  तुम पक्षियों से कहीं बढ़ कर हो।  चिंता करने से तुम में से कौन अपने आयु घड़ी भर भी बढ़ा सकता है।  यदि तुम इतना भी नहीं कर सकते तो फिर दूसरी बातों की चिंता क्यों करते हो।  फूलों को देखो।  वे कैसे बढ़ते हैं।  वे न तो श्रम करते और न कातते हैं।  फिर भी मैं तुम्हें विश्वास दिलाता हूँ की सुलेमान अपने पुरे ठाट बाट में उन में से एक की भी बराबरी नहीं कर सकता था।  खेतों की घास आज भर है और कल चूल्हे में झोंक दे जाएगी।  उसे भी यदि ईश्वर इस प्रकार सजता है तो अल्पविश्वासियों व तुम्हें क्यों नहीं पहनायेगा।  इसलिए खाने पीने की खोज में लगे रह कर चिंता मत करो।  इन सब चीज़ों की खोज में संसार के लोग लगे रहते हैं।  तुम्हारा पिता जानता है की तुम्हें इनकी जरुरत है।  इसलिए उसके राज्य की खोज में लगे रहो।  ये सब चीज़ें तुम्हें यों ही मिल जायेंगीं।  छोटे झुण्ड डरो मत क्यूंकि तुम्हारे पिता ने तुम्हें राज्य देने की कृपा की है। 


Divine Night Vigil - 1st Friday of Every Month | Media Partner : ISHVANI...

सोमवार, 25 जून 2018

प्रभु ईसा का रूपांतरण

छः दिन बाद ईसा ने पेत्रुस याकूब और उसके भाई योहन को अपने साथ ले लिया और उसके वह उन्हें एक ऊँचे पहाड़ पर एकांत में ले चले।  उनके सामने ही ईसा का रूपांतरण हो गया।  उनका मुखमण्डल सूर्य की तरह दमक उठा और उनके वस्त्र प्रकाश के सामान उज्जवल हो गए।  शिष्यों को मूसा और एलिअस उनके साथ बातचीत करते दिखाई दिए।  तब पेत्रुस ने ईसा से कहा `प्रभु यहाँ होना हमारे लिए कितना अच्छा है।  आप चाहें तो तीन तम्बू खड़ा कर दूंगा -एक आपके लिए , एक मूसा के लिए और एक एलिअस के लिए।  वह बोल ही रहा था की उन पर एक चमकीला बदल छा गया और उस बदल में से यह वाणी सुनाई पड़ी `यह मेरा प्रिय पुत्र है।  मैं इस पर अत्यंत प्रसन्न हूँ। 

रविवार, 24 जून 2018

जीवन की रोटी मैं हूँ

लोगों ने ईसा से कहा `प्रभु आप हमें सदा वही रोटी दिया करें।  उन्होंने उत्तर दिया `जीवन की रोटी मैं हूँ।  जो मेरे पास आता है उसे कभी भूख नहीं लगेगी और जो मुझ में विश्वास करता है उसे कभी प्यास नहीं लगेगी।  फिर भी जैसे की मैंने तुम लोगों से कहा तुम मुझे देख कर भी विश्वास नहीं करते।  पिता जिन्हें मुझे सौंप देता है वे सब मेरे पास आयेगें और जो मेरे पास आता है मैं उसे कभी नहीं ठुकराऊँगा क्यूंकि मैं अपने इच्छा से नहीं बल्कि जिसने मुझे भेजा उसकी इच्छा पूरी करने के लिए स्वर्ग से उतरा हूँ। 

शुक्रवार, 22 जून 2018

प्रभु ईसा के आशीर्वचन

धन्य हैं वे जो अपने को दीन हीन समझते हैं।  स्वर्गराज्य उन्हीं का है। 
धन्य हैं वे जो नम्र हैं उन्हें प्रतिज्ञात देश प्राप्त होगा। 
धन्य हैं वे जो शोक करते हैं उन्हें सान्तवना मिलेगी
धन्य हैं वे जो धार्मिकता के भूखे और प्यासे हैं।  वे तृप्त किये जायेगें। 
धन्य हैं वे जो दयालु हैं उन पर दया की जाएगी। 
धन्य हैं वे जिनका ह्रदय निर्मल है वे ईश्वर के दर्शन करेगें। 
धन्य हैं वे जो मेल करते हैं।  वे ईश्वर के दर्शन करेगें। 
धन्य हैं वे जो धार्मिकता के कारन अत्याचार सहते हैं स्वर्गराज्य उन्हीं का है। 
धन्य हो तुम जब लोग मेरे कारन तुम्हारा अपमान करते हैं तुम पर अत्याचार करते हैं और तरह तरह के झूठे दोष लगते हैं।  खुश हो और आनंद मनाओ -स्वर्ग में तुम्हें महान पुरस्कार प्राप्त होगा।  तुम्हारे पहले के नबियों पर भी इसी तरह अत्याचार किया गया। 
[Mt 5:3-12]

गुरुवार, 21 जून 2018

Prayer to Lord in difficult situation

हे ईश्वर हम आपका प्रभु ईसा को हमें देने के लिए धन्यवाद करते हैं
प्रभु ईसा जीवन के बोझ से हम थक जाते हैं
हम आपके पास आते हैं क्यूंकि आप ही हमारी शक्ति हैं ,
हमारे जीवन की परेशानियाँ हमें दबाती हैं
हमारा हाथ पकड़कर हमें सहारा दीजिये
हमारे कष्टों को दूर करिये
हमारी कठिनाइयों में हमें रास्ता दिखाइए
हम पर दया करिये
प्रभु ईसा निराशा का घोर अंधकार जब हमें घेर ले तब
आप हमारे जीवन में प्रकाश कर दीजिये
आपके चरणों में हम हमारे सारे दुःख, तकलीफ अर्पित करते हैं
हम पर अपना हाथ रखिये। 


बुधवार, 20 जून 2018

संस्कार द्वारा विश्वास

संस्कार जादू नहीं हैं।  संस्कार असरदार तभी होगें जब उन्हें कोई विश्वास द्वारा समझता और अपनाता है।  विश्वास का होना संस्कारों के लिए आवश्यक है और संस्कार विश्वास को शक्ति देते और अभिव्यक्त करते हैं।  प्रभु ईसा ने प्रेरितों को शिक्षण के द्वारा शिष्य बनाया।  दूसरे शब्दों में उनके विश्वास को जागृत कर फिर बपतिस्मा लेने के लिए कहा।  अतः हम कलीसिया से दो चीज़ें प्राप्त कर सकते हैं -विश्वास और संस्कार।  आज भी ईसाई किसी रजिस्टर में नाम लिखवा कर नहीं बन सकते।  हम कलीसिया द्वारा सच्चा विश्वास प्राप्त करते हैं।  कलीसिया का विश्वास उपासना विधि द्वारा अभिव्यक्त होता है। 


मंगलवार, 19 जून 2018

संस्कारों का महत्व

हमें संस्कार चाहिए ताकि हम छोटे मनुष्य जीवन से प्रभु ईसा द्वारा प्रभु ईसा के जैसे हो जाएँ-महिमा में सर्वशक्तिमान ईश्वर के बच्चे।  बपतिस्मा द्वारा मनुष्य के पाप में गिरे बच्चे सर्वशक्तिमान ईश्वर के प्रिय बच्चे बन जाते हैं।  दृढीकरण के द्वारा कमजोर शक्तिशाली बन जाते हैं, प्रतिबद्ध ईसाई बनते हैं।  पाप स्वीकार के द्वारा दोषी पुनः सर्वशक्तिमान ईश्वर से मिलता है।  परमप्रसाद के द्वारा भूखे दूसरों की रोटी बनते हैं।  विवाह , पुरोहिताभिषेक द्वारा व्यक्ति प्रेम का सेवक बन जाता है।  तेल मलन द्वारा हताश लोगों में आत्मविश्वास का संचार होता है। प्रभु ईसा सारे संस्कारों में विद्यमान संस्कार हैं।  प्रभु ईसा में हर मनुष्य जो स्वार्थी है जीवन में प्रेम से विकसित और परिपक्व होते हैं। 

सोमवार, 18 जून 2018

माता मरियम की शरण में

कलीसिया की शुरुआत से ही ऐसे कई अनुभव हैं जो यह बताते हैं की माता मरियम सहायता करती हैं।  ईसाई विश्वास माता मरियम की मध्यस्थता प्रार्थना पर भरोसा करता है।  प्रभु ईसा की माता होने के कारण माता मरियम हम सब की माता हैं।  अच्छी माताएं हमेशा अपने बच्चों का पक्ष लेती हैं।  और माता मरियम भी ऐसा ही करती हैं।  पृथ्वी पर भी माता मरियम ने प्रभु ईसा से कई लोगों के लिए मध्यस्थता की।  जैसे माता मरियम ने काना में दूल्हा और दुल्हन को शर्मिंदगी से बचाया।  माता मरियम ऐसी माँ हैं जो अपने बच्चों की जरूरतों को उनके बोलने से पहले ही समझ लेती हैं।  हम भी माता मरियम की शरण लें। 

शुक्रवार, 15 जून 2018

St Augustine quotes

-To fall in love with God is the greatest romance, to seek him greatest adventure, to seek him greatest  human adventure, to find him greatest human achievement.

-It was pride that changed angels into devils, it is humility that makes men as angels.

-God loves each one of us as if there were only one of us.

-The measure of love is to love without measure.

-Patience is the companion of wisdom.

-Faith is to believe what you dont see the reward of faith is to see what you believe.

-Since love grows within you, so beauty grows. For love is beauty of soul.

-To sing is to pray twice.

गुरुवार, 14 जून 2018

पवित्र आत्मा में विश्वास

पवित्र आत्मा में विश्वास करने का अर्थ है उनकी पिता ईश्वर तथा पुत्र ईश्वर की तरह आराधना करना।  इसका अर्थ है की हम विश्वास करें की पवित्र आत्मा हमारे दिल में पिता ईश्वर के ज्ञान का प्रकाश फैलाते हैं।  प्रभु ईसा ने क्रुसारोपण से पूर्व अपने शिष्यों से वादा किया था की जब वे उनके साथ नहीं रहेगें तो उन्हें दूसरा सहायक भेजेगें।  और जब पवित्र आत्मा शिष्यों के ऊपर उतरे तब उन्हें इसका अर्थ समझ में आया।  उन्हें आत्मिक विश्वास और विश्वास में ख़ुशी प्राप्त हुई।  वे भविष्यवाणियां कर सकते थे , चंगा कर सकते थे तथा चमत्कार कर सकते थे।  आज भी कलीसिया में ऐसे लोग हैं जिनके पास ऐसे वरदान और अनुभव हैं।  पवित्र आत्मा का प्रभु ईसा के जीवन में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है।
`पवित्र आत्मा से गर्भवती हो गयी ' [Mt 1:18]
प्रभु ईसा को पवित्र आत्मा ने सर्वशक्तिमान ईश्वर का प्रिय पुत्र घोषित किया [Lk 4:16]
उनका मार्गदर्शन किया [Mk 1:12]
पुनरुत्थान के बाद प्रभु ईसा ने पवित्र आत्मा शिष्यों को प्रदान किया [Jn 20:22]
जिस प्रकार पिता ने मुझे भेजा उसी प्रकार में तुम्हें भेजता हूँ।  [Jn 20:21]
पवित्र आत्मा कबूतर के रूप में प्रभु ईसा पर उतरे। ईसाईयों ने पूर्व में पवित्र आत्मा को स्वस्थ प्रदान करने वाला मरहम , पानी , उग्र तूफ़ान, आग के रूप में अनुभव किया।  प्रभु ईसा ने स्वयं पवित्र आत्मा को परामर्शदाता, सहायक, सत्य का आत्मा के रूप में बताया है।  कलीसिया के पवित्र संस्कारों में पवित्र आत्मा तेल के अभिषेक के द्वारा दिया जाता है।  सर्वशक्तिमान ईश्वर ने नूह को जलप्रलय के बाद कबूतर के रूप में शांति का सन्देश दिया था।  प्राचीनकाल में भी कबूतर प्रेम का प्रतीक माना जाता था।  आज कबूतर शांति का तथा सर्वशक्तिमान ईश्वर और मनुष्य के मिलाप का प्रतीक माना जाता है।  पवित्र आत्मा कलीसिया को बनाते तथा प्रेरित करते हैं। वे कलीसिया को अपने मिशन का स्मरण करते हैं।  वे लोगों को सेवा के लिए बुलाते हैं और उनको जरुरी वरदान भी देते हैं।  पवित्र आत्मा हमें त्रिएकईश्वर के समीप ले जाते हैं।  पवित्र आत्मा हमें सर्वशक्तिमान ईश्वर के प्रति ग्रहणशील बनाते हैं।  पवित्र आत्मा हमें प्रार्थना करना सिखाते हैं तथा मुझे दूसरों की सहायता के लायक बनाते हैं।  संत अगस्तिन ने पवित्र आत्मा को हमारी आत्मा का शांत मेहमान कहा है।  जो उनकी उपस्थिति महसूस करना चाहता है उसे शांत रहना होगा।  अक्सर पवित्र आत्मा हमसे धीमी आवाज में बात करते हैं।  हमारी आत्मा की आवाज के रूप में या आतंरिक प्रेरणा के रूप में।  जितना हम पवित्र आत्मा के प्रति ग्रहणशील होते हैं उतना ही वे हमारे जीवन को वरदानों से परिपूरित करते हैं।

मंगलवार, 12 जून 2018

Quotes of St Anthony


-The Spirit of Humility is sweeter than honey and whosoever is fed by this sweetness produces fruit.


-Action speaks louder than words. Let your words teach and your action speak.

-Seek refuge in Mary because she is city of refuge. Lord has established a refuge of mercy, Mary, even for those who deliberately commit evil. Mary provides a shelter and strength for sinner.

-Attribute to God every good that you have received. If you take credit for something that does not belong to you, you will be guilty of theft.

-What we are before God we are and nothing more.

-Happy the man whose words issues from the Holy Spirit and not from himself.

-The Lord manifests Himself to those who stop for sometime in peace and humility of heart. If you look into murky and turbulent waters you cannot see reflection of your face. If you want to see the face of Christ stop and collect your thoughts in silence and close the doors of your souls to the noise of external things.

-The saints are like stars, who in His providence Christ hides under a seal least they appear whenever they wish  

रविवार, 10 जून 2018

Prayer to Lord for bright future

हे ईश्वर आप हमारी शक्ति, सहारा, भरोसा हैं
प्रभु ईसा आप हमारी ऊर्जा के स्त्रोत हैं
हम अपनी सारी परेशानियां चिंता आपको सौंपते हैं
हम जानते हैं जब आप हमारे साथ हैं तो
हमें डरने की कोई बात नहीं है
आप हमें सँभालते हैं हम ह्रदय से आपको पुकारते हैं प्रभु ईसा हमारा जीवन संवार दीजिये
हमें अपना संरक्षण प्रदान करिये
हमें जीवन के हर कदम पर आपकी जरुरत है
प्रभु ईसा हमारा हाथ थाम लीजिये क्यूंकि
आप ही हमारे तारणहार, पालनहार, मुक्तिदाता हैं। 



शुक्रवार, 8 जून 2018

माता मरियम से प्रार्थना

हे माता मरियम के अति पवित्र ह्रदय
हम अपने आप को आपको अर्पित करते हैं
हम अपने पापों के लिए आपसे क्षमा मांगते हैं
माता मरियम आप प्रभु ईसा की माता हैं
आप हमारी भी माता हैं
अपने पवित्र ह्रदय में हमें आश्रय प्रदान करिये
हमारा मार्गदर्शन करिये
हम प्रभु ईसा के वचन का पालन कर सकें
हमारे लिए प्रार्थना करिये
हमारा विश्वास दृढ़ हो। 


गुरुवार, 7 जून 2018

प्रभु ईसा के पवित्र ह्रदय का पर्व

हे प्रभु ईसा के  पवित्रतम ह्रदय जो अनंत प्रेम है
जिसे हमारे पापों के कारण छलनी किया गया
जो हमारी कृतघ्नता के कारण छेदा  गया
फिर भी हमें प्रेम करता है
हम अपना जीवन आपको अर्पित करते हैं
हमें अपने संरक्षण में लीजिये
हमें हमारे पापों के लिए क्षमा प्रदान करिये
हम हमारी सम्पूर्ण आत्मा  से आपको प्रेम करते हैं
हमारी सहायता करिये।


बुधवार, 6 जून 2018

प्रभु ईसा हमारे तारणहार

प्रभु ईसा संसार के तथा इतिहास के स्वामी हैं क्यूंकि सब कुछ उन्हीं के लिए बनाया गया था।  प्रभु ईसा सारे मनुष्यों के मुक्तिदाता हैं और प्रभु ईसा ही सारे मनुष्यों का न्याय करेगें।  प्रभु ईसा सर्वोच्च हैं और हम केवल उन्हीं के आगे घुटनों के बल प्रार्थना करते हैं।  वे कलीसिया के मुखिया के रूप में हमारे साथ हैं वे हमसे आगे `इतिहास के प्रभु' के रूप में हैं।  प्रभु ईसा में अँधेरे की शक्तिओं के ऊपर विजय प्राप्त करने की शक्ति है और संसार सर्वशक्तिमान ईश्वर की इच्छानुसार प्रभु ईसा में पूर्णता प्राप्त करता है।  हम पवित्र संस्कारों में प्रभु ईसा के सानिध्य का अनुभव करते हैं। `क्यूंकि जहाँ दो या तीन मेरे नाम पर इकट्ठे होते हैं वहाँ मैं उनके बीच उपस्थित रहता हूँ। 
  

मंगलवार, 5 जून 2018

प्रार्थना

हे ईश्वर आपकी अनंत कृपाओं के लिए हम आपका धन्यवाद करते हैं
प्रभु ईसा आप अंधकार में प्रकाश
आप निराशा में आशा हैं और सत्य हैं
प्रभु ईसा अपने शक्तिशाली हाथ को हम पर रखिये
हमें सहारा दीजिये
आपका अनंत प्रेम पहाड़ों को हिला सकता है , काँटों में फूल खिला सकता है
आपका प्रेम रेगिस्तान में जलस्त्रोत निकल सकता है
आपके प्रेम से ज्यादा शक्तिशाली, पावन और महान कुछ भी नहीं है
प्रभु इसा आपके प्रेम का अनवरत स्त्रोत का संचार हमारे हृदयों में करिये।

सोमवार, 4 जून 2018

प्रभु ईसा के बपतिस्मा लेने का दिव्य रहस्य

बपतिस्मा का अर्थ है जलसमाधि लेना।  बपतिस्मा द्वारा प्रभु ईसा मनुष्य के पापमय इतिहास में उतरे।  इस तरह उन्होंने एक चिन्ह स्थापित किया की वे हमें हमारे पापों से मुक्त करने के लिए मृत्यु प्राप्त करेगें और फिर पिता ईश्वर की शक्ति से पुनर्जीवन प्राप्त करेगें।  पापी , सैनिक, करसंग्राहक सब नबी योहन बपतिस्ता के पास आये ताकि वे `पापक्षमा के लिए पश्चाताप के बपतिस्मा '[Lk3:3] लें।  प्रभु ईसा को बपतिस्मा की जरुरत नहीं थी क्यूंकि वे पापरहित थे।  प्रभु ईसा द्वारा बपतिस्मा लेना दो बातों को दर्शाता है -प्रभु ईसा ने हमारे पाप अपने ऊपर ले लिए, प्रभु ईसा ने बपतिस्मा को अपने पुनरुत्थान का पूर्वानुमान समझा।  उनके हमारे पापों के लिए  जीवन बलि देने के प्रतीक के रूप में स्वर्ग का द्वार खुल गया `तू मेरा प्रिय पुत्र है ' [Lk3:22b]



रविवार, 3 जून 2018

काना में विवाह

तीसरे दिन गलीलिया के काना में एक विवाह था।  ईसा की माता वहीं थीं।  ईसा और उनके शिष्य भी विवाह में निमंत्रित थे।  अंगूरी समाप्त हो जाने पर ईसा की माता ने उन से कहा `उन लोगों के पास अंगूरी नहीं रह गयी है।'  ईसा ने उत्तर दिया `भद्रे इससे मुझ को और आप को क्या। अभी तक मेरा समय नहीं आया है।'  उनकी माता ने सेवकों से कहा `वे तुम लोगों से जो कुछ कहें वही करना।  वहां यहूदियों के शुद्धिकरण के लिए पत्थर के छह मटके रखे थे।  उन में दो-दो तीन-तीन मन समता था।  ईसा ने सेवकों से कहा `मटकों में पानी भर दो'।  सेवकों ने उन्हें लबालब भर दिया। फिर ईसा ने उन से कहा `अब निकाल कर भोज के प्रबंधक के पास ले जाओ'।
उन्होंने ऐसा ही किया।  प्रबंधक ने  पानी चखा जो अंगूरी बन गया था।  उसे मालूम नहीं था की वह अंगूरी कहाँ से आयी है।  जिन सेवकों ने पानी निकला था वे जानते थे। 
[Jn 2:9]


शुक्रवार, 1 जून 2018

मैंने प्रभु ईसा मैं आप लोगों के विश्वास और सभी संतों के प्रति आपके भ्रातृप्रेम के विषय मैं सुना है।  मैं आप लोगों के कारन ईश्वर को निरंतर धन्यवाद देता और अपने प्रार्थनाओं में आप लोगों का स्मरण करता रहता हूँ। महिमामय पिता हमारे प्रभु ईसा मसीह का ईश्वर आप लोगों को प्रज्ञा तथा आध्यात्मिक दृष्टि प्रदान करे जिससे आप उसे सचमुच जान जाये।  वह आप लोगों के  मन की आँखों को ज्योति प्रदान करे जिससे आप यह देख सकें की उसके द्वारा बुलाये जाने के कारन आप लोगों की आशा कितनी महान है और संतों के साथ आप लोगों को जो विरासत मिली है वह कितनी वैभवपूर्ण तथा महिमामय है और हम विश्वासियों के कल्याण के लिए सक्रिय रहने वाले ईश्वर का सामर्थ्य कितना अपार है।