सोमवार, 4 जून 2018

प्रभु ईसा के बपतिस्मा लेने का दिव्य रहस्य

बपतिस्मा का अर्थ है जलसमाधि लेना।  बपतिस्मा द्वारा प्रभु ईसा मनुष्य के पापमय इतिहास में उतरे।  इस तरह उन्होंने एक चिन्ह स्थापित किया की वे हमें हमारे पापों से मुक्त करने के लिए मृत्यु प्राप्त करेगें और फिर पिता ईश्वर की शक्ति से पुनर्जीवन प्राप्त करेगें।  पापी , सैनिक, करसंग्राहक सब नबी योहन बपतिस्ता के पास आये ताकि वे `पापक्षमा के लिए पश्चाताप के बपतिस्मा '[Lk3:3] लें।  प्रभु ईसा को बपतिस्मा की जरुरत नहीं थी क्यूंकि वे पापरहित थे।  प्रभु ईसा द्वारा बपतिस्मा लेना दो बातों को दर्शाता है -प्रभु ईसा ने हमारे पाप अपने ऊपर ले लिए, प्रभु ईसा ने बपतिस्मा को अपने पुनरुत्थान का पूर्वानुमान समझा।  उनके हमारे पापों के लिए  जीवन बलि देने के प्रतीक के रूप में स्वर्ग का द्वार खुल गया `तू मेरा प्रिय पुत्र है ' [Lk3:22b]



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें