मंगलवार, 31 जुलाई 2018

St Alphonse de Liguori

-Your God is ever beside You, indeed He is even within You.

-If you knew that while you pray to the Lord the Divine Mother, along with the whole of the paradise united with you with what confidence would you pray. Now when you ask of God any grace during the Mass , Jesus prays for you and offers on His behalf the merits of His Passion.

-True He is infinite Majesty but He is also infinite Goodness and infinite Love. There can be no greater Lord than God neither there can be more ardent  lover than He.

-May the two names so sweet and so powerful Jesus and Mary, be always in our hearts and on our lips.

-To save our souls we must live according to the maxims of  Gospel and not according to those of the world.

-Without prayer we have neither light nor strength to advance in the way which leads to God.

-After the love we owe Jesus Christ we must give chief place in our hearts to the love of His Mother Mary.

- Of all devotions that of adoring Jesus in the Blessed Sacrament is the greatest after the sacraments the one dearest to God and the one most helpful to us. 

सोमवार, 30 जुलाई 2018

Pearls of Wisdom-St Francis of Assisi

-Lord make me an instrument of Your peace , where there is hatred let me sow love.

-Preach the Gospel at all times and when it is necessary use words.

-Lord grand that I may not so much seek to be loved.

-A single sunbeam is enough to drive away many shadows.

-Start by doing what is necessary, than what is possible and suddenly you are doing the impossible.


रविवार, 29 जुलाई 2018

पवित्र वचन

ईसा ने उन्हें उत्तर दिया `मैंने तुम लोगों को बताया और तुम विश्वास नहीं करते।  जो कार्य मैं अपने पिता के नाम पर करता हूँ वे ही मेरे विषय में साक्ष्य देते हैं।  किन्तु तुम विश्वास नहीं करते क्यूंकि तुम मेरे भेड़ें नहीं हो।  मेरे भेड़ें मेरी आवाज पहचानती हैं।  मैं उन्हें जनता हूँ और वे मेरा अनुसरण करती हैं।  मैं उन्हें अनंत जीवन प्रदान करता हूँ।  उनका कभी सर्वनाश नहीं होगा और उन्हें मुझसे कोई नहीं छीन सकेगा।  उन्हें मेरे पिता ने मुझे दिया है वह सब से महान है उन्हें पिता से कोई नहीं छीन सकता।  मैं और पिता एक हैं। 

शुक्रवार, 27 जुलाई 2018

प्रभु ईसा से प्रार्थना

प्रभु ईसा हम आपसे गृहणियों, सेवकों के लिए प्रार्थना करते हैं
संत मरथा की तरह वे भी दूसरों में आपको ही देखते हुए सबकी सेवा करें
प्रभु ईसा उन्हें शक्ति प्रदान करिये की वे अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों का निर्वहन अच्छे से कर सकें
प्रभु ईसा संत मरथा की मध्यस्थता से हमारी प्रार्थनाएं स्वीकार करिये। 


गुरुवार, 26 जुलाई 2018

पवित्रात्मा के वरदान

पवित्रआत्मा के सात वरदान प्रज्ञा समझ परामर्श धैर्य ज्ञान धार्मिकता तथा प्रभु का भय है। ईसाइयों को पवित्रआत्मा इन वरदानों द्वारा शक्तियां प्रदान करते हैं ताकि ईसाई प्राकृतिक कौशल से आगे बढ़ सकें और उन्हें मौका देते हैं की वे संसार में सर्वशक्तिमान ईश्वर के विशेष साधन बन सकें।  हम पॉल के पत्रों में पढ़ते हैं किसी को आत्मा के द्वारा प्रज्ञा के शब्द मिलते हैं और किसी को उसी आत्मा द्वारा विश्वास मिलता है।


सोमवार, 23 जुलाई 2018

मसीह की विनम्रता का अनुसरण करें

आप लोग अपने मनोभावों को ईसा मसीह के मनोभावों के अनुसार बना लें।  वह वास्तव में ईश्वर थे और उन को पूरा अधिकार था की वह ईश्वर की बराबरी करें फिर भी उन्होंने दास का रूप धारण कर तथा मनुष्यों के समान बन कर अपने को दीन हीन बना लिया।  और उन्होंने मनुष्य का रूप धारण करने के बाद मरण तक हाँ क्रूस पर मरण तक आज्ञाकारी बन कर अपने को और भी दीन बना लिया। इसलिए ईश्वर ने उन्हें महान बनाया और उन को वह नाम प्रदान किया जो सब नामों में श्रेष्ठ है  जिससे ईसा का नाम सुन कर आकाश पृथ्वी तथा अधोलोक के सब निवासी घुटने टेकें और पिता की महिमा के लिए सब लोग यह स्वीकार करें की ईसा मसीह प्रभु हैं। 

शुक्रवार, 20 जुलाई 2018

संत मरियम मगदलेना हमारे लिए प्रार्थना करिये

ईसा यात्रा करते करते एक गांव आये और मरथा नामक महिला ने अपने यहाँ उनका स्वागत किया।  उसके मरियम नामक एक बहन थी जो प्रभु के चरणों में बैठ कर उनकी शिक्षा सुनती रही।  किन्तु मरथा सेवा सत्कार के अनेक कार्यों में व्यस्त थी।  उसने पास आ कर कहा `प्रभु क्या आप यह ठीक समझते हैं की मेरे बहन ने सेवा सत्कार का पूरा भार मुझ पर ही छोड़ दिया है।  उस से कहिये की वह मेरी सहायता करे।  प्रभु ने उसे उत्तर दिया `मरथा मरथा तुम बहुत से बातों के विषय में चिंतित और व्यस्त हो फिर भी एक ही बात आवश्यक है।  मरियम ने सबसे उत्तम भाग चुन लिया है वह उससे नहीं लिया जायेगा।  


गुरुवार, 19 जुलाई 2018

भातृप्रेम का गुणगान

प्रेम सहनशील और दयालु है।  प्रेम न तो ईर्ष्या करता न डिंग मरता न घमंड करता है।  प्रेम अशोभनीय व्यवहार नहीं करता।  वह अपना स्वार्थ नहीं खोजता।  प्रेम न तो झुंझलाता है न बुराई का लेखा रखता है।  वह दूसरों के पाप से नहीं बल्कि उनके सदाचरण से प्रसन्न होता है।  वह सब कुछ ढांक देता है सब कुछ पर विश्वास करता है सब कुछ की आशा करता है और सब कुछ सह लेता है। 


बुधवार, 18 जुलाई 2018

भोलेपन की प्रशंसा

ईसा ने पवित्रात्मा से परिपूर्ण हो कर आनंद के आवेश में कहा `पिता स्वर्ग और पृथ्वी के प्रभु मैं तेरी स्तुति करता हूँ क्यूंकि तूने इन सब बातों को ज्ञानियों और समझदारों से छिपा कर निरे बच्चों पर प्रगट किया है।  हाँ पिता तुझे यही अच्छा लगा।  मेरे पिता ने मुझे सब कुछ सौंपा है।  पिता को छोड़ कर यह कोई नहीं जानता की पुत्र कौन है और पुत्र को छोड़ कर यह कोई भी नहीं जानता की पिता कौन है।  केवल वही जनता है जिस पर पुत्र उसे प्रगट करने की कृपा करता है। 


मंगलवार, 17 जुलाई 2018

पवित्र वचन

यदि जड़ पवित्र है तो डालियाँ भी पवित्र है।  यदि कुछ डालियाँ तोड़ कर अलग कर दी गयी हैं और आप जो जंगली जैतून हैं उनकी जगह पर कलम लगाए गए और जैतून के रस के भागीदार बनें तो आप अपने को डालियों से बढ़ कर न समझें।  यदि आप गरब करना चाहते हैं तो याद रखें की आप जड़ को नहीं सँभालते बल्कि जड़ आपको संभालती है।  आप कहेगें डालियाँ इसलिए काट कर अलग कर दी गयी की मुझे कलम लगाया जाये।  ठीक है वे अविश्वास के कारण अलग कर दिए गए और आप विश्वास के बल पर अपने स्थान पर टिके हुए हैं।  


रविवार, 15 जुलाई 2018

पवित्र वचन

जो बोने वाले को बीज और खाने वाले को भोजन देता है वह आपको बोने के लिए बीज देगा उसे बढ़ाएगा और आपकी उदारता की अच्छे फसल उत्पन्न करेगा।  इस तरह आप लोग हर प्रकार के धन से संपन्न हो कर उदारता दिखाने में समर्थ होगें।  आपका दान मेरे द्वारा वितरित हो कर ईश्वर के प्रति धन्यवाद का कारन बनेगा क्यूंकि यह सेवा कार्य न केवल संतों के आवश्यकताओं को पूरी करता है बल्कि ईश्वर को धन्यवाद देने के लिए बहुत से लोगों को प्रेरित भी करता है। 


गुरुवार, 12 जुलाई 2018

पवित्र परमप्रसाद

पवित्र परमप्रसाद वह संस्कार है जिसमें प्रभु ईसा अपना शरीर और रक्त स्वयं हमें देते हैं- हमारे लिए ताकि हम भी प्रेम में स्वयं को उन्हें अर्पित कर सकें और पवित्र सहभागिता में प्रभु ईसा से एक हो जाएँ।  इस तरह हमारा प्रभु ईसा के शरीर कलीसिया से मिलाप हो जाता है।  बपतिस्मा और दृढीकरण के बाद पवित्र परमप्रसाद तीसरा प्रवेशक संस्कार है।  पवित्र परमप्रसाद इन सब संस्कारों का केंद्र है क्यूंकि प्रभु ईसा के क्रूस पर ऐतिहासिक बलिदान को आशीष वचन के द्वारा गुप्त और बिना रक्त के वर्तमान बनाया जाता है।  अतः पवित्र परमप्रसाद मनाना `ईसाई जीवन का स्रोत और शिखर है।  


बुधवार, 11 जुलाई 2018

परोपकार का उपदेश

फिर ईसा ने अपने निमंत्रण देने वाले से कहा ` जब तुम दोपहर या शाम का भोज दो तो न तो अपने मित्रों को बुलाओ और न अपने भाइयों को न अपने कुटुम्बियों को और न धनी पड़ोसियों को।  कहीं ऐसा न हो की वे भी तुम्हें निमंत्रण दे कर बदला चुका दें।  पर जब तुम भोज दो तो कंगालों ,लूलों ,लंगड़ों और अंधों को बुलाओ।  तुम धन्य होगें की बदला चुकाने के लिए उनके पास कुछ नहीं है क्यूंकि धर्मियों के पुनरुत्थान के समय तुम्हारा बदला चुका दिया जायेगा।  

मंगलवार, 10 जुलाई 2018

Quotes of St Benedict

Whenever you begin any good work you should first of all make a pressing appeal to Christ our Lord to bring it to perfection.

Before all and above all attention should be paid to care of the sick so that they shall be served as if they were Christ themselves.


Idleness is the enemy of the soul and therefore brethren out to be employed in manual labor at certain times at others in devout reading.

Listen with the ears of Your heart

He should show forth all that is good and Holy by his deeds rather than by his words

He who labors as he prays lift his heart to God with his hands.

Almighty God give me wisdom to perceive You intelligence to understand You diligence to seek You, patience to wait for You, eyes to behold You, a heart to meditate upon You and a life to proclaim You through the power of the Spirit of our Lord Jesus Christ.

Renounce yourself in order to follow Christ discipline your body do not pamper yourself but love fasting. 

सोमवार, 9 जुलाई 2018

ईश्वर का प्रेम

और कहना ही क्या है।  यदि ईश्वर हमारे साथ है तो कौन हमारे विरुद्ध होगा।  उसने अपने निजी पुत्र को भी नहीं बचाया उसने हम सबों के लिए उसे समर्पित कर दिया।  तो इतना देने के बाद क्या वह हमें सब कुछ नहीं देगा।  जिन्हे ईश्वर ने चुना है उन पर कौन अभियोग लगा सकेगा।  जिन्हें ईश्वर ने दोषमुक्त कर दिया है उन्हें कौन दोषी ठहराएगा।  क्या ईसा मसीह ऐसा करेगें।  वह तो मर गए बल्कि जी उठे और ईश्वर के दाहिने विराजमान हो कर हमारे लिए प्रार्थना करते रहते हैं। 


रविवार, 8 जुलाई 2018

मसीह परिवार का आदर्श

हम मसीह के प्रति श्रद्धा रखने के कारन एक दूसरे के अधीन रहें।  पति उस तरह पत्नी का शीर्ष है जिस तरह मसीह कलीसिया के शीर्ष हैं और उसके शरीर के मुक्तिदाता।  जिस तरह कलीसिया मसीह के अधीन रहती है उसी तरह पत्नी को भी सब बातों में अपने पति के अधीन रहना चाहिए।  पतियों अपनी पत्नी को उसी तरह प्यार करो जिस तरह मसीह ने कलीसिया को प्यार किया।  उन्होंने उसके लिए अपने को अर्पित किया जिससे वह उसे पवित्र कर सकें और वचन तथा जान के स्नान द्वारा शुद्ध कर कर सकें क्यूंकि वह एक ऐसी कलीसिया अपने सामने उपस्थित करना चाहते थे जो महिमामय हो जिस में न दाग हो न झुर्री और न कोई दूसरा दोष जो पवित्र और निष्कलंक हो।  

शुक्रवार, 6 जुलाई 2018

प्रभु की आज्ञा

ईसा ने कहा `अब मानव पुत्र महिमान्वित हुआ और उसके द्वारा ईश्वर की महिमा प्रकट हुई तो ईश्वर भी उसे अपने यहाँ महिमान्वित करेगा और वह शीघ्र ही उसे अपने यहाँ महिमान्वित करेगा।   मैं तुम्हें नयी आज्ञा देता हूँ तुम एक दूसरे को प्यार करो।  जिस प्रकार मैंने तुम लोगों को प्यार किया उसी प्रकार तुम भी एक दूसरे को प्यार करो।  यदि तुम एक दूसरे को प्यार करोगे तो उससे सब लोग जान जायेंगे की तुम मेरे शिष्य हो। 

गुरुवार, 5 जुलाई 2018

Feast of Seventy Disciples of Jesus

बहत्तर शिष्यों का प्रेषण
इसके बाद प्रभु ने अन्य बहत्तर शिष्य नियुक्त किये और जिस -जिस नगर और गांव में वे स्वयं जाने वाले थे वहां दो-दो करके उन्हें अपने आगे भेजा।  उन्होंने उन से कहा `फसल तो बहुत है परन्तु मजदूर थोड़े हैं इसलिए फसल के स्वामी से विनती करो कि वह अपने फसल कटाने के लिए मजदूरों को भेजे।  जाओ मैं तुम्हें भेड़ियों के बीच भेड़ों की तरह भेजता हूँ। तुम न थैली न झोली और न जुटे ले जाओ और रस्ते में किसी को नमस्कार मत करो।  जिस घर में प्रवेश करते हो सब से पहले यह कहो `इस घर को शांति ' यदि वहां कोई शांति के योग्य होगा तो उस पर तुम्हारी शांति ठहरेगी नहीं तो वह तुम्हारे पास लौट आएगी।  उसी घर में ठहरे रहो और उनके पास जो हो वही खाओ पीओ क्यूंकि मजदूर को मजदूरी का अधिकार है।  घर पर घर बदलते न रहो।  जिस नगर में प्रवेश करते हो और लोग तुम्हारा स्वागत करते हैं तो जो कुछ तुम्हें परोसा जाय वही खा लो।  वहां के रोगियों को चंगा करो और उन से कहो `ईश्वर का राज्य तुम्हारे निकट आ गया है।  परन्तु यदि किसी नगर में प्रवेश करते हो और वहां के लोग तुम्हारा स्वागत नहीं करते तो वह के बाजारों में जा कर कहो `अपने पैरों में लगी तुम्हारे नगर की धूल तक हम तुम्हारे सामने झाड़ देते हैं।  तब भी यह जान लो की ईश्वर का राज्य आ गया है।  

बुधवार, 4 जुलाई 2018

प्रार्थना

मैं तुम लोगों से यह भी कहता हूँ -यदि पृथ्वी पर तुम लोगों में दो व्यक्ति एकमत हो कर कुछ भी मांगोगे तो वह उन्हें मेरे स्वर्गिक पिता की और से निश्चय ही मिलेगा क्यूंकि जहाँ दो या तीन मेरे नाम पर इकट्ठे होते हैं वहां मैं उनके बीच उपस्थित रहता हूँ। 

मंगलवार, 3 जुलाई 2018

मसीह की श्रेष्ठता

जो ऊपर से आता है वह सर्वोपरि है।  जो पृथ्वी से आता है वो पृथ्वी का है और पृथ्वी की बातें बोलता है।  जो स्वर्ग से आता है वो सर्वोपरि है।  उसने जो कुछ सुना और देखा है वह उसी का साक्ष्य देता है किन्तु उसका साक्ष्य कोई स्वीकार नहीं करता।  जो उसका साक्ष्य स्वीकार करता है वह ईश्वर की सत्यता प्रमाणित करता है।  जिसे ईश्वर ने भेजा है वह ईश्वर के ही शब्द बोलता है क्यूंकि ईश्वर उसे प्रचुर मात्रा में पवित्रात्मा प्रदान करता है।  पिता पुत्र को प्यार करता है और उसने उसके हाथ में सब कुछ दे दिया है। 

सोमवार, 2 जुलाई 2018

प्रेरित संत थॉमस का दुकराना पर्व

हे ईश्वर हम आपसे प्रार्थना करते हैं
प्रभु ईसा हमारे ह्रदय में आपके प्रेम का संचार करिये संत थॉमस की तरह हम भी आपकी ज्योति से लोगों
के ह्रदय प्रज्जवलित कर सकें
हम उनकी तरह स्वयं को आपके चरणों में समर्पित करते हैं
प्रभु ईसा  आपके प्रेम में हम दृढ़ हो
हमारा विश्वास बढ़ाता जाये
हमारी हर तकलीफ, मुसीबत, खतरे लालच से रक्षा करिये
प्रभु ईसा संत थॉमस की तरह हम भी सुसमाचार के सेवक बनें।