सोमवार, 31 दिसंबर 2018

प्रभु ईसा से प्रार्थना

हे ईश्वर आप हमें प्रेम करते हैं
प्रभु ईसा हम आपके चरणों में स्वयं को अर्पित करते हैं
प्रभु ईसा नया साल हमारे लिए आपके आशीर्वाद से परिपूर्ण हो
आप हर पल हमारा मार्गदर्शन करें
आप हमारा सहारा हैं
हमारी सहायता करिये की हम सफलता पाएं
हमें सुख समृद्धि प्रदान करिये
माता मरियम हमें अपने आँचल में संरक्षण प्रदान करिये
हमारे लिए प्रार्थना करिये।

रविवार, 30 दिसंबर 2018

प्रभु ईसा से प्रार्थना

हे ईश्वर आपकी अनंत कृपाओं के लिए हम आपका धन्यवाद करते हैं
प्रभु ईसा आप हमारे ह्रदय में बस जाइये
हमें अपनी शरण में लीजिये
प्रभु ईसा जीवन में हमें निर्णय लेने में सहायता करिये
हम सही मार्ग पर चलें
प्रभु ईसा आप मार्ग सत्य और जीवन हैं
हमें आपकी जरुरत है
हम कमजोर पापी हैं
हम पर अपना आशीर्वाद का हाथ रखिये
हमारा संरक्षण करिये।


गुरुवार, 27 दिसंबर 2018

प्रभु ईसा से प्रार्थना

हे ईश्वर हम आपको धन्यवाद अर्पित करते हैं
प्रभु ईसा हम आपसे आपके प्रेमपूर्ण स्पर्श के लिए प्रार्थना करते हैं
हम रोगों से ग्रस्त हैं
हमें चंगाई प्रदान करिये
आप चंगाईदाता हैं प्रभु ईसा हमें छू लीजिये
आपको जो पुकारता है आप उसकी सहायता करते हैं
आप हम पर भी कृपा करिये
प्रभु ईसा आप ही मेरा सहारा हैं
आपने हाथ बढाइये प्रभु ईसा
हम पापियों को क्षमा करिये
हमारा संरक्षण करिये।


HELLO CHRISTMAS

सोमवार, 24 दिसंबर 2018

EK MINUTE SOCHIYE | SR.MERLIN | CHRISTMAS SPECIAL

ISHVANI TELEVISION WISHES YOU A VERY HAPPY CHRISTMAS

THOUGHT OF THE DAY | CHRISTMAS SPECIAL

ISHVANI TELEVISION WISHES YOU A VERY HAPPY CHRISTMAS

ISHVANI TELEVISIONWISHES YOU A VERY HAPPY CHRISTMAS

ISHVANI TELEVISIONWISHES YOU A VERY HAPPY CHRISTMAS

ISHVANI TELEVISION WISH U A VERY HAPPY CHRISTMAS

ISHVANI TELEVISION WISH U A VERY HAPPY CHRISTMAS

ISHVANI TELEVISION WISH U A VERY HAPPY CHRISTMAS

PANDORAS BOX | SHORT FILM | CHRISTMAS SPECIAL

CHRISTMAS SPECIAL - PRAYER

ANGEL'S HTMNS

ANGEL'S HTMNS

रविवार, 23 दिसंबर 2018

CHRISTMAS GLITTERS

CHRISTMAS THOUGHT

प्रभु ईसा से प्रार्थना

हे ईश्वर आपने प्रभु ईसा को हमारे लिए भेजा हम आपका धन्यवाद करते हैं
प्रभु ईसा आपने मनुष्य अवतार ले कर हमें आशा प्रदान की हमें विश्वास दिया की आप हमारे साथ हैं
हम आपसे प्रार्थना करते हैं की आप हमें प्रेम करना सिखाएं
आप हमें छू लीजिये हमें चंगाई प्रदान करिये
आप हमें अपने चरणों में शरण दीजिये हमारा संरक्षण करिये
हमें प्रज्ञा प्रदान करिये
हम पर अपना पवित्रात्मा भेजिए
हम पर अपना हाथ रखिये।

CHRISTMAS YUMMIES - CHRISTMAS SPECIAL

शुक्रवार, 21 दिसंबर 2018

प्रभु ईसा आप हमसे प्रेम करते हैं
आपके प्रेम से हमें भर दीजिये
हम जीवन के कठिन मार्ग पर
आपकी सहायता से ही चल सकते हैं
हम जानते हैं की आप हमारे मार्ग के कांटे खुद सहते हैं
प्रभु ईसा हमें भय सताता है
पर जब आप हमारे साथ हैं तो हमें डरने की कोई बात नहीं है
हम स्वयं को आपके पवित्र चरणों में अर्पित करते हैं
हमारा संरक्षण करिये।


EMMANUEL - CHRISTMAS SPECIAL

EMMANUEL - CHRISTMAS SPECIAL

THIS CHRISTMAS LET US PRAY FOR OTHERS

शुक्रवार, 14 दिसंबर 2018

प्रभु ईसा से प्रार्थना

हे ईश्वर हम आपको धन्यवाद करते हैं की आपने प्रभु ईसा को हमारे लिए भेजा
प्रभु ईसा आप प्रेम का अनवरत स्त्रोत हैं
हमारे ह्रदय को आपके प्रेम से परिपूर्ण करिये और हमारे मन में बस जाइये
प्रभु ईसा आपका प्रेम हमारे लिए सब कुछ है
आपका प्रेम हमारा संरक्षण करता है
हमें विश्वास देता है की जब आप हैं तो हमें किसी बात का भय नहीं है
आपका प्रेम हमें सहारा देता है
हमें चंगाई देता है
प्रभु ईसा आपके आशीर्वाद का हाथ सदैव हमारे सर पर रहे
माता मरियम हमें आपके प्रेम के आँचल में शरण दीजिये।
हमारे लिए प्रार्थना करिये।




गुरुवार, 13 दिसंबर 2018

CHRISTMAS THOUGHT

PRAY FOR OUR COUNTRY LEADERS

PETALS FOR CHRISTMAS | PRAY FOR TEACHERS

FEAST DAY - ST.JOHN OF THE CROSS

प्रभु ईसा से प्रार्थना

हे ईश्वर हम आपको धन्यवाद अर्पित करते हैं
प्रभु ईसा हम स्वयं को आपके चरणों में अर्पित करते हैं
प्रभु ईसा हम पापी हैं
हम पर अपना हाथ रखिये
हमारा संरक्षण करिये।


बुधवार, 12 दिसंबर 2018

प्रभु ईसा से प्रार्थना

हे ईश्वर हम आपके सेवक हैं
हम पर अपनी कृपा करिये
प्रभु ईसा हम कमजोर हैं
हमें अपनी शक्ति से परिपूर्ण करिये
हम अज्ञानी हैं
हम पर अपनी पवित्रात्मा भेजिए ताकि हम आपके दिव्य रहस्यों को समझ सकें 
आप प्रेम हैं
हमारे हृदयों में प्रेम का संचार करिये
हमें अपने संरक्षण में आश्रय प्रदान करिये। 


शुक्रवार, 7 दिसंबर 2018

SAVE THE ENVIRONMENT

माता मरियम से प्रार्थना

माता मरियम हम आपके बच्चे हैं
हमें अपनी शरण में लीजिये
प्रभु ईसा ने आपको हमारी भी माता बनाया और हमें आपके रूप में सदैव प्रेम करने वाली
हमारे लिए प्रार्थना करने वाली
हमारी जरूरतों में सहायता करने वालीं
हमें प्रेम से संभालने वालीं
हमें संकट से बचाने वाली
माता मरियम हमें दी
माता मरियम हम कई गलतियां करते हैं
पर आप अपना ममतामयी अंचल सदैव हमारे ऊपर रखिये
हमारा मन अशांत है
हमें संकट से बचाइए
हमारा संरक्षण करिये
हमारे लिए प्रार्थना करिये।


गुरुवार, 6 दिसंबर 2018

प्रभु ईसा से प्रार्थना

हे ईश्वर हमें प्रेम से आच्छादित करिये
प्रभु ईसा हमें अपनी शरण में लीजिये
आप प्रकाश हैं हमारा जीवन प्रकाशित करिये
आप प्रेम हैं हमारे ह्रदय प्रेम से परिपूरित करिये
आप आशा हैं हमारे सपनों को साकार करिये
आप मित्र हैं हमारा हाथ थाम लीजिये
आप स्वामी हैं हम पर कृपा करिये
प्रभु ईसा हमें चंगाई प्रदान करिये
प्रभु ईसा हम स्वयं को आपको चरणों में अर्पित करते हैं हमारा संरक्षण करिये।

बुधवार, 5 दिसंबर 2018

प्रभु ईसा से प्रार्थना

हे ईश्वर आप प्रेम के अनवरत स्त्रोत हैं
प्रभु ईसा आप हम पापियों को प्रेम करते हैं
आप हमारे मुक्तिदाता हैं
हमें अपना आशीर्वाद दीजिये
हमें अपने हाथों से छू लीजिये
हमें शुद्ध करिये
हमारे हृदयों में निवास करिये
हमें अपने संरक्षण में रख लीजिये।


मंगलवार, 4 दिसंबर 2018

प्रभु ईसा से प्रार्थना

हे ईश्वर आप अनंत प्रेम हैं
आपके प्रेम से हमें अनुग्रहित करिये
प्रभु ईसा आपने हमसे इतना प्रेम किया
की आपने स्वयं को हमारे लिए अर्पित किया
प्रभु ईसा आपने हमें यही आदेश दिया
की हम हर व्यक्ति से प्रेम करें
प्रभु ईसा हमें आपके वचन के पालन में सक्षम बनाइये
हम हमारे जीवन को आपके चरणों में अर्पित करते हैं
हमें अपनी शरण में लीजिये।

शुक्रवार, 30 नवंबर 2018

CHRISTMAS THOUGHT

PETALS FOR CHRISTMAS - EP: 01 | ISHVANI TELEVISION

CHRISTMAS SPECIAL - EP:01 | ISHVANI TELEVISION

प्रभु ईसा से प्रार्थना

हे ईश्वर हम आपको धन्यवाद करते हैं
प्रभु ईसा आपने हमारे लिए स्वयं को अर्पित किया
हमें आपसे ज्यादा प्रेम कोई नहीं कर सकता है
प्रभु ईसा आपके प्रेम से हमें परिपूरित करिये
आप सहस्त्र सूर्य के प्रकाश के समान हैं
आपका महिमामय तेज हमारे अंतरतम को प्रकाशित करे
हमारे हृदय से संशय की धुंध हटा कर
आपके विश्वास की किरणें भर दीजिये।


सोमवार, 19 नवंबर 2018

प्रभु ईसा से प्रार्थना

प्रभु ईसा आप हमारी शक्ति सहारा विश्वास हैं
आप हैं तो हमें डरने की कोई बात नहीं है
आप का पवित्रात्मा हम पर भेजिए
आपकी पवित्रात्मा हमें पवित्र कर दे
हमें अपनी स्तुति करने के योग्य बनाइये
प्रभु ईसा हमें अपनी शरण में लीजिये।

GOLDEN JUBILEE YEAR CELEBRATION OF UJJAIN DIOCESE 2018 DOCUMENTRY

गुरुवार, 15 नवंबर 2018

प्रभु ईसा से प्रार्थना

प्रभु ईसा आप अनंत हैं
आपकी कृपा के लिए हम तरस रहे हैं
हमारा हाथ थाम लीजिये
आप अँधेरे में प्रकाश हैं
वो किरण है जो ह्रदय में आशा का संचार करते हैं
आप हमारी आशा हैं जो हमें विश्वास दिलाते हैं की जब आप हैं तो हमें डरने की कोई बात नहीं है
आप वो पुष्प हैं जो कभी मुरझाता नहीं जिसकी खुशबू से हम आनंदित हैं
हमें अपने संरक्षण में आश्रय प्रदान करिये।

EVENING PRAYER | Every Day @ 4PM

मंगलवार, 13 नवंबर 2018

प्रभु ईसा से प्रार्थना

प्रभु ईसा हमारे संरक्षक, मित्र पिता हम आपके आगे हाथ पसारते हैं
हम पर अपना अनुग्रह करिये
आप अंधकार में प्रकाश हैं हमारा मार्गदर्शन करिये
आपके सहारे हम हैं हमें अपना लीजिये अपने प्रेम से संवार दीजिये
हम आपके सेवक हैं अपने सेवकों पर कृपादृष्टि करिये
हमारा संरक्षण करिये


सोमवार, 12 नवंबर 2018

प्रभु ईसा से प्रार्थना

प्रभु ईसा हम स्वयं को आपके चरणों में अर्पित करते हैं
आप हमारी परेशानियां समझते हैं
हमें मार्ग दिखाइए हमें अपने दिव्य परिपालन में आश्रय प्रदान करिये
प्रभु ईसा संसार की सुंदरता आपसे है
आप ही हमारी आत्मा के स्वामी हैं
हमें पवित्र करिये
हमारे ह्रदय में बस जाईये
हमारा संरक्षण करिये

रविवार, 11 नवंबर 2018

प्रभु ईसा से प्रार्थना

प्रभु ईसा हमें अपनी शरण ले लीजिये
जीवन में कठिनाइयां हमें भयभीत करती हैं
हमें  पर आपकी जरुरत है
हम रोगों से पीड़ित हैं हमें छू लीजिये
प्रभु ईसा आपके छूने से ही हम सशक्त हो जायेगें
प्रभु ईसा संसार हमसे मुँह मोड़ सकता है पर आप हमारे हो
हमारा शरण आसरा और भरोसा
हमारी रक्षा करिये


गुरुवार, 8 नवंबर 2018

प्रभु ईसा से प्रार्थना

प्रभु ईसा आपकी शक्तिदायक किरण हमें शक्ति से परिपूर्ण कर दें
हमारे शारीरिक और मानसिक अक्षमताओं को आपने पवित्र हाथों से छूकर हमें चंगाई प्रदान करिये
प्रभु आप हमारे मुक्तिदाता हैं हमें अपनी शरण में लीजिये
आप सृष्टि के स्वामी हैं हमें आपने चरणों में शरण प्रदान करिये
आप अनंत हैं हमें अपने अनंत प्रेम से परिपूर्ण करिये
प्रभु हम पर अपना पवित्रात्मा भेजिए और हमें प्रज्ञा प्रदान करिये
प्रभु हम जीवन के कष्टों से थक गए हैं
हम पर कृपा करिये


बुधवार, 31 अक्टूबर 2018

FEAST OF ALL SAINTS | ISHVANI TELEVISION

प्रभु ईसा से प्रार्थना

प्रभु ईसा आप करुणामय हैं हम पर करुणा करिये
आप रक्षक हैं हमारी रक्षा करिये
आप चंगाईदाता हैं हमें चंगाई प्रदान करिये
आप भले गडरिया हैं हमारा मार्गदर्शन करिये
आप विनम्रता के सर्वोच्च उदहारण हैं हमें भी विनम्र बनाइये
आप स्वामी हैं हमें अपना सेवक बनाइये
आप प्रकाश हैं हमारे हृदय प्रकाशित करिये
प्रभु ईसा हमारे साथ सदैव रहिये


TERE LIYE | TUESDAY & SATURDAY @ 12PM | ISHVANI TELEVISION

मंगलवार, 30 अक्टूबर 2018

Environment

ईश्वर ने कहा पृथ्वी पर हरियाली लहलहाए बीजदर पौधे और फलदार पेड़ उत्पन्न हो जाएँ। ईश्वर ने संसार की सृष्टि की।  इतना सुन्दर रचा की हम इतनी सुन्दर पृथ्वी पर रह सकें।  भिन्न फूल पौधे पत्तियां फल।  रंग बिरंगी तितलियाँ जब फूलों पर बैठती हैं हमारा मन पुलकित हो जाता है।  पर हम ईश्वर की सुन्दर रचना की क़द्र नहीं करते।  हम प्राकृतिक संसाधनों का उपयोग ही नहीं कर रहे बल्कि ुणो नाश्ता कर रहे हैं।  इस कारण प्राकृतिक आपदाएं बढ़ रही हैं।  पर्वतों को खोदना नदियों को प्रदूषित करना पृत्वी का हरियाली कवच बिगड़ना ही इसके कारन हैं।  

रविवार, 28 अक्टूबर 2018

प्रभु ईसा से प्रार्थना

प्रभु ईसा आप संसार के स्वामी हैं
आप ही के लिए सब कुछ बनाया गया है
आपने  ईश्वर के पुत्र होते हुए भी
हमारे लिए मानव रूप अपनाया
चरनी में जन्म ले कर हमारे दुःख सुख के साथी बने
आपका प्रेम इतना महान है की आप रोटी रूप में सदैव हमारे साथ हैं
प्रभु ईसा हम अज्ञानी आपका प्रेम समझ नहीं पाते
आप हर पल हमारे साथ रहिये हमारा संरक्षण करिये।

शुक्रवार, 26 अक्टूबर 2018

प्रभु ईसा से प्रार्थना करिये

प्रभु ईसा हम आपके चरणों की धूल हैं
हम तो आपका पवित्र नाम लेने लायक भी नहीं
पर आप हमें गले लगते हमारा हाथ थामते हैं
हमारा जीवन में कठिनाइयां है जो हमें हताश कर देती हैं बीमारी है जो हमें आगे बढ़ने नहीं देती
प्रभु ईसा आप हमारे ह्रदय की सब बातें समझते हैं हमारी सहायता करिये
आप हमारे ह्रदय से क्रोध हटा दीजिये
प्रभु ईसा हम स्वयं को आपके चरणों में अर्पित करते हैं
हमारी रक्षा करिये।


मंगलवार, 23 अक्टूबर 2018

प्रभु ईसा से प्रार्थना

हे ईश्वर आपकी अनंत कृपाओं के लिए हम आपका धन्यवाद करते हैं 
प्रभु ईसा आप अत्यंत कृपालु हैं 
आपके लिए ही संसार की सृष्टि हुई है 
सब कुछ आपके अधीन है आप हमारे स्वामी हैं 
हम पर भी कृपा करिये
हम जानते हैं  की हम पापी हैं 
प्रभु ईसा हमारे पाप क्षमा करिये 
आपके पवित्र पावन नाम मात्रा से हमारे पाप क्षमा हो जाते हैं 
हमें चंगा करिये 
प्रभु ईसा आपकी शक्ति से ही हमारा जीवन संवर सकता है।  


रविवार, 14 अक्टूबर 2018

प्रभु ईसा से प्रार्थना

प्रभु ईसा आप हमारी शरण हैं आसरा हैं भरोसा हैं
हम रोग से पीड़ित हैं
हमें आप पर ही भरोसा है
प्रभु ईसा आप चंगाई प्रदान करते हैं
आप हमें छू लीजिये
हम आपके दुर्बल दीन हीन सेवक हैं
हम पर अपना करुणा का हाथ रखिये
हमें चंगाई प्रदान करिये।


शुक्रवार, 12 अक्टूबर 2018

प्रभु ईसा से प्रार्थना

प्रभु ईसा हम आपको प्रेम करते हैं
हमें ऐसी कृपा प्रदान करिये की हम पूर्ण ह्रदय से आपसे प्यार कर सकें
हम स्वयं को आपके चरणों में समर्पित करते हैं
हमें आपने दिव्य संरक्षण प्रदान करिये। 


रविवार, 7 अक्टूबर 2018

Quotes of St Fancis of Assisi

-If God can work through me He can work through anyone.

-While You are proclaiming peace with your lips be careful to have it more fully in your heart.

-Preach the Gospel at all the times and when necessary use words.

-When we pray to God we must be seeking nothing.

-Lord grant that I might not seek so much to be loved as to love.

गुरुवार, 4 अक्टूबर 2018

प्रभु ईसा से युवाओं के लिए प्रार्थना

हे ईश्वर सभी युवक युवतियां अपनी ख्रीस्तीय बुलाहट को पहचान ले
प्रभु ईसा वे आपकी पवित्रकारिणी कृपा की सहायता से सद्गुणों को अपनाएं
आपके पवित्रात्मा के वरदान प्राप्त करें और जीवन में प्रगति करें
वे अपने विचार, शब्द और कर्म में आपकी पवित्रात्मा द्वारा संचालित हों। 


बुधवार, 3 अक्टूबर 2018

प्रभु ईसा से प्रार्थना

प्रभु ईसा हम आपको पूर्ण ह्रदय से प्रेम करते हैं
आपने हमारे पापों के कारण स्वयं को अर्पित किया
आप हमसे प्रेम करते हैं
हम अपने को आप को समर्पित करते हैं
हमें शुद्ध और निर्मल बनाइये
हमारे हृदयों को आपके प्रेम से आलौकित करिये। 


सोमवार, 1 अक्टूबर 2018

Quotes by Mahatma Gandhi

-You yourself as much as anybody in the entire universe deserve your love and affection.

- Man can move mountains by faith.

- Non violence is the article of faith.

-Those who say religion has nothing to do with politics do not know what religion is.

- A man with a grain of faith in God never loses hope because he ever believes in the ultimate triumph of the truth.

-I must reduce myself to zero. So long as the man does not of his own free will put himself last among his fellow creatures there is no salvation for him. 

-Faith is function of heart.

- The essence of all religion is one only their approach is different. 

शुक्रवार, 28 सितंबर 2018

प्रभु ईसा से प्रार्थना

हे ईश्वर हम आपकी अनंत कृपाओं के लिए आपका धन्यवाद करते हैं
प्रभु ईसा आप प्रेम के अनंत स्त्रोत हैं
आप पवित्र हैं
आपके लिए ही संसार की सृष्टि हुई है
आप प्रज्ञा हैं विनम्रता के सर्वोच्च उदहारण हैं
आप हमारी शरण हैं आनंद और उत्साह हैं
आप संसार की ज्योति हैं
आप हमारे संरक्षक हैं
हमारे मार्गदर्शक हैं
हमें अपने पवित्र हाथों से छू लीजिये।

बुधवार, 26 सितंबर 2018

प्रभु ईसा से प्रार्थना

प्रभु ईसा आप दयालु हैं आप नाम पवित्र है
हम पर आप अपने प्रेम की मधुरता बरसा दीजिये और संकट से हमारी रक्षा करिये
अपने प्रेममय परिपालन की छत्रछाया में हमारा संरक्षण करिये
प्रभु ईसा आप अपने महिमामय त्रित्व का रहस्यमय सामर्थ अनंत कृपा और निरंतर सहायता हमें प्रदान करिये
पवित्र माता मरियम की प्रार्थना संत युसूफ के विनय के दवारा दिव्य सहायतायें हमें सदैव प्राप्त हों


सोमवार, 24 सितंबर 2018

प्रभु ईसा के वचन

ईसा वहां से आगे बढे।  उन्होंने मत्ती नमक व्यक्ति को चुंगी घर में बैठा हुआ देखा और उससे कहा `मेरे पीछे चले आओ ' और वह उठकर उनके पीछे हो लिया। 
संत संपन्न और ुँचें पद पर आसीन व्यक्ति थे।  यहूदी उनसे नफरत करते थे।  प्रभु ईसा ने उन से कहा `मेरे पीछे चले आओ ' और वे उठकर प्रभु ईसा के पीछे चल दिए।  क्या यह आसान था के एक बार कहने पर कोई पीछे चल दे।  वह भी सांसारिक भोग विलास को त्याग कर।  कोई संशय नहीं की उन्होंने केवल विश्वास के कारण प्रभु ईसा का वचन सुन कर उनका अनुसरण किया।  हमें भी ऐसे ही विश्वास की जरुरत है जहाँ तर्क नहीं प्रभु ईसा के वचन का पालन करने की दृढ़ता और प्रभु ईसा के प्रति प्रेम हो।  हमारे अंतर्मन को हम निश्चल बनायें और प्रभु ईसा की आज्ञा का पालन करें। 


रविवार, 23 सितंबर 2018

संयम के लिए प्रभु ईसा से प्रार्थना

हे ईश्वर हम आपकी कृपा के लिए आपसे प्रार्थना करते हैं
प्रभु ईसा आप हम पापियों से प्रेम करते हैं
हम शब्द और कर्म द्वारा कई लोगों के मन को पीड़ा देते हैं
हमें क्षमा करिये
आपके प्रेम से हमें परिपूरित करिये ताकि हम दूसरों की सहायता करें
हम किसी के दुर्व्यवहार से आहात न हो बल्कि प्रयास करें की हम अपने आसपासके लोगों को प्रसन्न कर सकें
प्रभु ईसा यह कठिन कार्य है
हम आपकी सहायता से ही अपने क्रोध पर संयम कर अपनों को प्रसन्नता दे सकते हैं
हम जानते हैं की हम आपके बिना कुछ भी नहीं
हमें अपना संरक्षण प्रदान करिये। 


बुधवार, 19 सितंबर 2018

प्रभु ईसा ही मुक्तिदाता

हे ईश्वर आपकी अनंत कृपाओं के लिए हम कृतज्ञता अर्पित करते हैं
प्रभु ईसा आप हमारी आशा हैं
हर कष्ट में हम आपको पुकारते हैं
हमारी सहायता करिये
हर सुख में हम आपको धन्यवाद देते हैं
क्यूंकि हर सुख हमें आपके ही द्वारा प्राप्त होता है
आप ही हमारे मार्गदर्शक हैं
हमारे मुक्तिदाता हैं जो हमें जीवन के कठिन मार्गों पर हमारा हाथ थामकर हमें अपना संरक्षण प्रदान करते हैं
आपका वचन हमें पोषित करता है
हमें अपने चरणों में शरण प्रदान करिये। 


सोमवार, 17 सितंबर 2018

प्रभु ईसा हमारे मार्गदर्शक

उन्होंने सिमोन से कहा नाव गहरे पानी में ले चलो और मछलियां पकड़ने के लिए जाल डालो। सिमोन ने उत्तर दिया गुरुवार रातभर मेहनत करने के बाद भी हम कुछ नहीं पकड़ सके।  परन्तु आपके कहने पर मैं जाल डालूंगा।  ऐसा करने पर बहुत अधिक मछलियां फँस गयी और उनका जाल फटने को हो गया। 

प्रभु ईसा सिमोन से कहते हैं की मछली पकड़ने के लिए जाल डालो।  सिमोन रातभर मछली पकने का प्रयास कर रहा था।  पर मछली नहीं पकड़ पाया।  वह अत्यंत थका हुआ होगा।  फिर भी प्रभु ईसा के कहने पर वह नाव को आगे ले जाता है और जाल डालता है।  और उसका जाल मछलियों से भर जाता है।  प्रभु ईसा के बताये मार्ग पर चलने का पुरस्कार सदैव प्राप्त होता है।  हम इन वचन को समझें तो हमें लगता है की जब हम दूसरों को सुसमाचार सुनते हैं तो कई बार हम उनका मन परिवर्तन नहीं कर पाते।  कई बार हमारे प्रयास सफल नहीं होते।  तब हमें निराश न होकर विश्वासपूर्वक अपनी कार्ययोजना पर एक बार फिर सोच कर कार्य करना चाहिए।  साथ ही यह वचन हमें सिखाता है की आज्ञाकारिता कितनी महत्वपूर्ण है।  सिमोन प्रभु ईसा की आज्ञा नहीं मानते तो क्या उन्हें मछलियां मिलती।  और क्या वे प्रेरित बनाते। अतः हमें आज्ञाकारिता का पालन करना चाहिए। 


रविवार, 16 सितंबर 2018

Prayer and its importance

-Prayer is the place of refuge for every every a foundation for cheerfulness a source of constant happiness a protection against sadness.

-For prayer is nothing else than being on terms with friendship with God

-Pray hope and dont worry. Worry is useless. God is merciful and will hear your prayer.

-When you cant put your prayer into words God hears your heart


बुधवार, 12 सितंबर 2018

प्रार्थना

प्रभु ईसा तेरी आराधना करते हैं
आपकी कृपा हम दीन हीन पापियों पर सदा बनी रहे और जीवन के हर  पर हमारे साथ रहिये
आपका प्रेम हमारे हृदयों को आलोकित करे
पवित्र कुंवारी माता मरियम की मधयस्था हमारा संरक्षण करे

मंगलवार, 11 सितंबर 2018

संत फ्रांसिस असीसी की प्रार्थना

हे प्रभु मुझे अपनी शांति का दूत बना दे
जहाँ घृणा हो वहां मुझे प्यार फैलाने दे
चोट के बदले मुझे क्षमा प्रदान करने दे
झूठ के बदले सत्य का प्रकाश बना दे
जहाँ संदेह हो वहां मुझे विश्वास जगाने दे निराशा को आशा में बदलने दे
जहाँ अंधकार हो वहां मुझे ज्योति जलाने दे
उदासी के स्थान पर ख़ुशी फैलाने दे
मुझे ऐसी कृपा प्रदान कर की मैं दिलासा पाने की अपेक्षा दिलासा दूँ
समझा जाने की अपेक्षा समझ सकूँ
प्यार पाने की अपेक्षा प्यार दूँ
क्यूंकि देने में ही हम पाते हैं क्षमा करने में ही क्षमा मिलती है और मृत्यु द्वारा ही हम अनंत जीवन में जन्म लेते हैं। 


सोमवार, 10 सितंबर 2018

सहायता के लिए प्रार्थना

हे दयालु ईश्वर तेरी भलाई और दया अपार है
आप पास हम अपने पापों की क्षमा मांगने आते हैं
आप हमें अपनी शरण में ले लीजिये
हे संत युसूफ हम परेशानियों में आपके पास आते हैं आपसे मध्यस्थता प्रार्थना की विनती करते हैं
हम पर कृपा करिये हमारी जरूरतों में हमारी सहायता करिये
आप हमें संरक्षण प्रदान करिये
हे पवित्र परिवार के विवेकशील संरक्षक हमारी सहायता करिये



शुक्रवार, 7 सितंबर 2018

The Nativity of Our Lady

माता मरियम हम आपकी शरण आये हैं
हम आपके चरणों में अपनी सारी प्रार्थना दुःख तकलीफ भय समर्पित करते हैं
हम बीमार लोगों के लिए आपसे प्रार्थना करते हैं
हम उन लोगों को भी आपके पवित्र चरणों में समर्पित करते हैं जो की पारिवारिक जीवन में दुखी हैं ,
माता मरियम उन लोगों के लिए भी मध्यस्थता प्रार्थना करिये जो की बेरोजगार है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं
माता मरियम आप हमें अपने आँचल में संरक्षण प्रदान करिये।  

बुधवार, 5 सितंबर 2018

पवित्रात्मा से प्रार्थना

हे पवित्रात्मा आप स्वर्ग से उतर आइये
आपकी प्रज्ञा की किरणों को स्वर्ग से भेज दीजिये
हे वरदाता ह्रदय के प्रकाश आप विराजमान हों
आपकी प्रज्ञा के अलावा मनुष्यों में दोष के अलावा और कुछ भी नहीं है।  घृणितों को धो डालिये
मुरझाये हुए को सींच डालिये चोटग्रस्त को अच्छा करिये बीमारों को चंगा करिये
हम आपकी शरण आते हैं हमें अपना संरक्षण प्रदान करिये
हम पर  अपने  वरदान बरसाइये। 


सोमवार, 3 सितंबर 2018

प्रार्थना स्वयं को ईश्वर के हाथों में सौंप देना है।  यह कठिन कार्य है क्यूंकि आज की आपाधापी भरे जीवन में हमें सब कुछ इंस्टेंट चाहिए ईश्वर से कृपा भी।  पर यह सही नहीं।  प्रार्थना के लिए ध्यान की जरुरत है।  हमारा अक्सर प्रार्थना में मन नहीं लगता।  पर प्रार्थना जितनी सरल है उतनी ही मुश्किल भी।  प्रभु ईसा स्वयं प्रार्थना करते थे।  यह सत्य प्रार्थना की शक्ति को रेखांकित करता है।  पवित्र ग्रंथ में कई स्थानों पर प्रार्थना कैसे करें और प्रभु ईसा प्रार्थना कैसे करते थे बताया है।  प्रभु ईसा ने हमें हे हमारे पिता प्रार्थना सिखाई है जो आदर्श प्रार्थना है।  पवित्र ग्रंथ कहता है की पवित्रात्मा हमारी अस्पष्ट आहों को भी ईश्वर तक पहुंचते हैं।  

शुक्रवार, 31 अगस्त 2018

प्रभु ईसा और मित्रता

दोस्ती कैसी हो प्रभु ईसा हमें बताते हैं।  दोस्ती एक चमकता प्रकाश है जो की हमारे जीवन में हमारे आसपास सबकुछ जगमगा देते है।  दोस्ती समझ है कॉन्ट्रैक्ट नहीं।  दोस्त ऐसी फॅमिली है जिन्हें हम खुद चुनते हैं।  कहते हैं संगति का असर होता है।  यह सच भी है।  मित्रता कैसी हो प्रभु ईसा ने हमें बताया है।  प्रभु ईसा ने अपने मित्रों के लिए अपना जीवन अर्पित कर दिया।  इससे बड़ा प्रेम हम से कौन कर सकता है।  हम अनेक लोगों से मिलते हैं।  और कई हमारे दोस्त होने का दावा भी करते हैं पर असल में दोस्ती की परख जरुरत के समय होती है।  दोस्त ऐसा हो जो हमें बताये की हम कहाँ गलत हैं और कहाँ सही।  दोस्त ऐसा हो जो की हम पर गर्व करे और हमारा साथ दे।  सच में दोस्ती का रिश्ता दिल से होना चाहिए। सच्ची दोस्ती से बहुमूल्य कुछ नहीं।  एक ऐसा व्यक्ति जो की हमें समझे हमारा सहारा हो।  और प्रभु ईसा से बढ़कर ऐसा सच्चा दोस्त कोई हो सकता है। 


बुधवार, 29 अगस्त 2018

ईश्वर के चरणों में समर्पण

 `डरो मत मैं तुम्हारे साथ हूँ
चिंता मत करो मैं तुम्हारा ईश्वर हूँ
मैं तुम्हें सकती प्रदान कर तुम्हारी सहायता करूँगा
मैं अपने विजयी दाहिने हाथ से तुम्हें सम्भालूंगा
हम जब बस में यात्रा करते हैं तो अक्सर हमें नींद आ जाती है।  हम सो भी जाते हैं।  हम चिंता नहीं करते की गाड़ी ठीक तो चल रही है अर्थात हम ड्राइवर पर विश्वास करते हैं।  जीवन भी एक यात्रा है पर इस यात्रा में चिंता भय हमें ज्यादा रहता है।  हम अगर सोचें क्यों तो इसका जवाब भी हमें समझ आ जायेगा।  हम अक्सर जीवन की कमान अपने हाथों में रखते हैं।  स्वयं अपनी गाड़ी को नियंत्रित करना चाहते हैं।  हमें स्मरण नहीं रहता की हम मनुष्य हैं।  यही कारण है की हम दुःख कष्टों से घिरे , सत्य का मार्ग नहीं समझ पते वह मार्ग प्रभु ईसा स्वयं हैं।  जरुरत है अपने जीवन की कमान को ईश्वर के हाथों में सौंप दें।  हमें एहसास होगा की हममें असीम शक्ति है जो वे कार्य भी कर सकती है जो हमारी क्षमताओं से परे है।  ईश्वर हमारे साथ है तो कौन  हमारे विरुद्ध होगा। 


मंगलवार, 28 अगस्त 2018

आदर्श प्रार्थना

किसी बात की चिंता न करें।  हर जरुरत में प्रार्थना करें और विनय तथा धन्यवाद के साथ ईश्वर के सामने अपने निवेदन प्रस्तुत करें।  और ईश्वर की शांति जो हरी समझ से परे है आपके हृदयों और विचारों को ईसा मसीह में सुरक्षित रखेगी। 
[Ph 4:6]
संत पॉल प्रार्थना पर अपने विचार बताते हैं।  संत पॉल कहते हैं की  प्रार्थना कैसी होनी चाहिए।  प्रार्थना ईश्वर से सीधी बात है।  हम सरल भाषा में प्रभु ईसा से बात कर सकते हैं।  प्रभु ईसा के पवित्र चरणों में हर चिंता समर्पित कर सकते हैं।  संत पॉल कहते हैं की हम जो भी कहें साथ में विनय और धन्यवाद अर्पित करें।  विनम्रता ईश्वर को प्रिय है।  माता मरियम ने भी विनम्रतापूर्वक ईश्वर की इच्छा को हाँ कहा और वे ईश्वर की प्रिय बनी।  प्रभु ईसा ने हमें हे हमारे पिता प्रार्थना सिखाई है।  जो आदर्श प्रार्थना है। 


सोमवार, 27 अगस्त 2018

Prayer of St Augustine

Breathe in me O Holy Spirit
That my thoughts may all be holy
Act in me O Holy Spirit
that my work too may be holy
Draw my heart O Holy Spirit
that I love but what is holy
Strengthen me O Holy Spirit
to defend all that is holy
Guard me than O Holy Spirit
that I always may be holy

शुक्रवार, 24 अगस्त 2018

ओणम की शुभकामनाएं

प्रभु ईसा ओणम के पर्व पर हम आपसे प्रार्थना करते हैं की लोगों में प्रेम और सहयोग रहे
हम आपसे केरल के लोगों के लिए भी प्रार्थना करते हैं
प्रभु ईसा उन्हें सक्षम बनाइये की वे बाढ़ के कारण हुई परेशानियों को हटा कर जीवनयापन कर सकें
आपके सहारे की उन्हें आवश्यकता है
प्रभु ईसा आप दुर्बल को सहारा देते हैं, आप प्रेम की वो किरण हैं जो मनुष्यों को नयी ऊर्जा प्रदान करती है
माता मरियम आप हमारे लिए प्रार्थना करिये। 


गुरुवार, 23 अगस्त 2018

Prayer to Archangels Michael Gabriel and Raphael

हे ईश्वर आपने हमारी सहायता के लिए स्वर्गदूत प्रदान किये
संत मिखेल , हमारे संरक्षक हैं
हमारी हर संकट से रक्षा करिये
संत गेब्रियल आप ईश्वर के सुसमाचार प्रकट करते हैं
हमारी सहायता कीजिये की हम ईश्वर की आवाज़ सुन सकें
और आपके सत्य के मार्ग पर चलें
संत रफेयल आप चंगाई प्रदान करते हैं
हमारे लिए प्रार्थना करिये 

सोमवार, 20 अगस्त 2018

प्रार्थना कैसे करें

हमें प्रार्थना कैसे करना चाहिए।  प्रार्थना ईश्वर से बात करना है। जैसे हम अपने किसी करीबी से बात कर रहे हैं।  प्रभु ईसा से हमारा सम्बन्ध ऐसा ही होना चाहिए।  प्रार्थना प्रभु ईसा से किसी भी विषय समय स्थान पर मन की बात कहना है। प्रार्थना में पवित्र आत्मा का बहुत महत्त्व है।  पवित्र ग्रन्थ कहता है की पवित्र आत्मा हमारी अस्पष्ट आह को भी ईश्वर तक पँहुचाते हैं।  प्रार्थना कैसी हो प्रभु ईसा हमें सिखाते हैं।  `हे हमारे पिता ' प्रार्थना संपूर्ण प्रार्थना है जो प्रभु ईसा ने हमें सिखाई है।  पवित्र परमप्रसाद से प्रार्थना सबसे शक्तिशाली प्रार्थना है। पवित्र परमप्रसाद में प्रभु ईसा स्वयं उपस्थित रहते हैं।  








शुक्रवार, 17 अगस्त 2018

प्रार्थना

हे ईश्वर आप दयालु हैं
प्रभु ईसा आप विनम्र लोगों को प्रेम करते हैं
आपने प्रेरितों को चुना ताकि वे आपके सुसमाचार का प्रचार करें
आपने उन्हें प्रकाश और प्रज्ञा से परिपूर्ण किया 
आपने अपने दिव्या रहस्यों को उनपर प्रकट किया
प्रभु ईसा हमें भी यदि कृपा प्रदान करिये की हम
आपके सुसमाचार के सेवक बनें
आपके सेवक बनकर जीवन व्यतीत करें। 


गुरुवार, 16 अगस्त 2018

St Simon Barsaba and the co-martyrs Feast Day

संसार का बैर
यदि संसार तुम लोगों से बैर करे तो याद रखो की तुम से पहले उसने मुझसे बैर किया।  यदि तुम संसार के होते तो संसार तुम्हें अपना समझकर प्यार करता।  पर तुम संसार के नहीं हो क्यूंकि मैंने तुम्हें संसार से चुन लिया है।  इशलिये संसार तुम से बैर करता है।  मैंने तुम से जो बात कही उसे याद रखो सेवक अपने स्वामी से बड़ा नहिओ होता यही उन्होंने मुझे सताया तो वे तुम्हें भी सतायेगें।  यदि उन्होंने मेरी शिक्षा का पालन किया तो वे तुम्हारी भी शिक्षा का पालन करेगें।  वे यह सब मेरे नाम के कारन तुम लोगों के साथ करेगें क्यूंकि जिसने मुझे भेजा वे उसे नहीं जानते। 


केरल के बाढ़ पीड़ितों के लिए प्रार्थना

हे ईश्वर आप संसार के सृजनकर्ता हैं
आपने मनुष्यों को अपने प्रतिबिंब बनाया
आपने हमें इतना प्रेम किया की प्रभु ईसा को हमें प्रदान किया
प्रभु ईसा आप दयालु हैं
हम आपसे केरल के बाढ़ से पीड़ित सभी लोगों के लिए प्रार्थना करते हैं
प्रभु ईसा आप इन लोगों की पुकार सुनिए और सहायता कीजिये
आप सच्चे ईश्वर और सच्चे मनुष्य हैं
अपना हाथ बढाइये और हम सबको थाम लीजिये। 

बुधवार, 15 अगस्त 2018

प्रार्थना

हे ईश्वर हम आपको धन्यवाद् अर्पित करते हैं
की आपने प्रभु ईसा हमें दिया
प्रभु ईसा आपने हमें पापों से मुक्त किया और अनंत जीवन प्रदान किया
आप हमें समझते हैं हमारे अंतर्मन को जानते हैं
हमें आपके चरणों में शरण दीजिये
हम पापी हैं
हमारे ह्रदय में बस जाइये और हमें पवित्र करिये
हमें कृपा प्रदान करिये की हम आपके बताये मार्ग पर चलें
प्रभु ईसा दूसरों में आपको ही देखते हुए उनकी सहायता करें
हम जानते हैं की आप हमारी आवशयकताओं को समझते हैं
हम अपनी जरूरतों को को आपके चरणों में अर्पित करते हैं
जिस तरह पक्षियों को आप खिलाते हैं
हमारी भी जरूरतों में हमारी सहायता कीजिये
हम आपके दुर्बल सेवक हैं
हमें अपना संरक्षण प्रदान करिये। 


सोमवार, 13 अगस्त 2018

रोजरी प्रार्थना

माता मरियम की प्रार्थना अर्थात रोजरी बहुत शक्तिशाली प्रार्थना है।  संत पापा लियो XII अनुसार रोजरी ईश्वर तक पहुंचने की एक सड़क है जो विश्वासी से माता मरियम तक जाती है माता मरियम से प्रभु ईसा  तक प्रभु ईसा से ईश्वर तक पहुँचती है। पवित्र विनती माला प्रार्थना परिवार में करने की परंपरा सबसे प्रभावशाली माध्यम है।  माता मरियम की मध्यस्थता अत्यंत प्रभावी है। 


रविवार, 12 अगस्त 2018

माता मरियम का हमारे प्रति प्रेम

अगर आप समस्त संसार की माताओं का प्रेम एक ह्रदय में डाल दें तो भी वह प्रेम उस प्रेम की बराबरी नहीं कर सकता जितना प्रेम माता मरियम हम बच्चों से कराती हैं।  माता मरियम के प्रति हमारे प्रेम को प्रदर्शत कजराने का सबसे सरल प्रेम से परिपूर्ण माध्यम है पवित्र माला विनती रोजरी।  चर्च में घरों में पर्वों पर कैथोलिक संस्थानों में विश्वासी रोजरी को थामे रोजरी के हर मनके के साथ के साथ माता मरियम को पुकारते हैं , जिस तरह माता अपने बच्चों की पुकार सुनती हैं उसी तरह माता मरियम हम बच्चों की पुकार सुनती हैं और हमारे लिए ईश्वर से मधयस्थता प्रार्थना कराती हैं। 


गुरुवार, 9 अगस्त 2018

Mother Mary Queen of Heaven

Mary exalted role among the saints also reflects her extraordinary position as our great exemplar of faith the prototype of the Christian disciple. With St Elizabeth we say to her `Blessed are you who believed that what was spoken to You by the Lord  would be fulfilled. In St Johns's vision of heaven the ` woman clothed with the sun with the moon under her feet and on her head a crown of twelve stars bore a son destined to rule all the nations. Is it any wonder that in such a portrait Catholics see Mary Queen of Heaven.

रविवार, 5 अगस्त 2018

रोजरी प्रार्थना

माता मरियम रोजरी प्रार्थना करने वाले विश्वासियों को 15 कृपाओं का वरदारन प्रदान करती हैं। 

1 जो व्यक्ति रोजरी जपमाला द्वारा विश्वासपूर्ण माता मरियम की भक्ति करता है , वह माता मरियम द्वारा अद्वितीय कृपा प्राप्त करता है। 

2 रोजरी जाप करने वाले विश्वासियों को माता मरियम का विशेष संरक्षण और सर्वोच्च कृपा प्राप्त होती है। 

3 रोजरी नरक से बचने का कवच है , वह बुराई को नष्ट कराती है, पाप से बचाती हैं और विधर्म को हराती है। 

4 रोजरी सदाचार और अच्छे कार्यों को बढ़ावा देती है।  रोजरी प्रार्थना ईश्वर की अनन्य कृपा , आत्माओं के लिए प्राप्त करती है।  इसके द्वारा मनुष्य का ह्रदय सांसारिक प्रेम और लालसाओं से खींचकर अनंत प्रेम के लिए लालायित करती है।

5 जो आत्मा रोजरी प्रार्थना द्वारा स्वयं को माता मरियम को समर्पित करती है वह नष्ट नहीं होती।

6 जो भी रोजरी प्रार्थना को भक्तिपूर्ण करता है और पवित्र भेड़ों का अनुसरण करता है उसे सौभाग्य प्राप्त होता है। 

7 जिसे रोजरी प्रार्था पर पूर्ण विश्वास होगा वह कलीसिया के संस्कारों को प्राप्त करेगा। 

8 वे जो रोजरी प्रार्थना विश्वासपूर्वक करते हैं उन्हें जीवन और मृत्यु के समय ईश्वर की ज्योति और अनन्य कृपा प्राप्त होती है।

9 माता मरियम रोजरी करने वाले भक्तों को शुद्धिकरण स्थल से निकल लेती हैं।

10 रोजरी प्रार्थना करने वाले विश्वासी स्वर्ग में  उच्चा स्थान प्राप्त करेगें। 

11 हम रोजरी द्वारा माता मरियम से जो मंगाते हैं हमें प्रेम करने वाली माता हमें प्रदान करती हैं। 

12 रोजरी प्रार्थना करने वाले विश्वासियों को माता मरियम हर आवश्यकता में सहायता करती हैं। 

13 माता मरियम ने अपने दिव्य पुत्र हमारे प्रभु ईसा  से वरदान प्राप्त किया है की रोजरी प्रार्थना करने वाले विश्वासियों को जीवनपर्यन्त और मृत्यु के समय स्वर्गीय राजसभा की मध्यस्थता प्राप्त होगी। 

14 रोजरी प्रार्थना करने वाला हर विश्वासी माता मरियम की संतान है और उनके एकलौते पुत्र प्रभु ईसा का भाई /

15 माता मरियम की रोजरी के प्रति भक्ति पूर्वनियति का चिन्ह है। 

रोजरी प्रार्थना






शुक्रवार, 3 अगस्त 2018

St John Maria Vianney

-There is nothing so great as the Eucharist. If God has something more precious He would have given it to us.

-If You invoke Blessed Virgin when You are tempted She will come at once to Your help.

-Anything we do without offering to God is wasted.

-My God if my tongue cannot say in every moment that I love You. I want my heart to repeat it as often as I draw breath.

-Everything is reminder of Cross. We ourselves are made in shape of Cross.

-We should consider these moments spend before the Blessed Sacrament as the happiest of our lives.

-Prayer is to our souls what rain is to soil. Fertilize the soil ever so richly it will remain barren unless fed by frequent rains.

-O Mary may all nations glorify Your Immaculate Heart. May the whole earth invoke and bless Your Immaculate Heart.

मंगलवार, 31 जुलाई 2018

St Alphonse de Liguori

-Your God is ever beside You, indeed He is even within You.

-If you knew that while you pray to the Lord the Divine Mother, along with the whole of the paradise united with you with what confidence would you pray. Now when you ask of God any grace during the Mass , Jesus prays for you and offers on His behalf the merits of His Passion.

-True He is infinite Majesty but He is also infinite Goodness and infinite Love. There can be no greater Lord than God neither there can be more ardent  lover than He.

-May the two names so sweet and so powerful Jesus and Mary, be always in our hearts and on our lips.

-To save our souls we must live according to the maxims of  Gospel and not according to those of the world.

-Without prayer we have neither light nor strength to advance in the way which leads to God.

-After the love we owe Jesus Christ we must give chief place in our hearts to the love of His Mother Mary.

- Of all devotions that of adoring Jesus in the Blessed Sacrament is the greatest after the sacraments the one dearest to God and the one most helpful to us. 

सोमवार, 30 जुलाई 2018

Pearls of Wisdom-St Francis of Assisi

-Lord make me an instrument of Your peace , where there is hatred let me sow love.

-Preach the Gospel at all times and when it is necessary use words.

-Lord grand that I may not so much seek to be loved.

-A single sunbeam is enough to drive away many shadows.

-Start by doing what is necessary, than what is possible and suddenly you are doing the impossible.


रविवार, 29 जुलाई 2018

पवित्र वचन

ईसा ने उन्हें उत्तर दिया `मैंने तुम लोगों को बताया और तुम विश्वास नहीं करते।  जो कार्य मैं अपने पिता के नाम पर करता हूँ वे ही मेरे विषय में साक्ष्य देते हैं।  किन्तु तुम विश्वास नहीं करते क्यूंकि तुम मेरे भेड़ें नहीं हो।  मेरे भेड़ें मेरी आवाज पहचानती हैं।  मैं उन्हें जनता हूँ और वे मेरा अनुसरण करती हैं।  मैं उन्हें अनंत जीवन प्रदान करता हूँ।  उनका कभी सर्वनाश नहीं होगा और उन्हें मुझसे कोई नहीं छीन सकेगा।  उन्हें मेरे पिता ने मुझे दिया है वह सब से महान है उन्हें पिता से कोई नहीं छीन सकता।  मैं और पिता एक हैं। 

शुक्रवार, 27 जुलाई 2018

प्रभु ईसा से प्रार्थना

प्रभु ईसा हम आपसे गृहणियों, सेवकों के लिए प्रार्थना करते हैं
संत मरथा की तरह वे भी दूसरों में आपको ही देखते हुए सबकी सेवा करें
प्रभु ईसा उन्हें शक्ति प्रदान करिये की वे अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों का निर्वहन अच्छे से कर सकें
प्रभु ईसा संत मरथा की मध्यस्थता से हमारी प्रार्थनाएं स्वीकार करिये। 


गुरुवार, 26 जुलाई 2018

पवित्रात्मा के वरदान

पवित्रआत्मा के सात वरदान प्रज्ञा समझ परामर्श धैर्य ज्ञान धार्मिकता तथा प्रभु का भय है। ईसाइयों को पवित्रआत्मा इन वरदानों द्वारा शक्तियां प्रदान करते हैं ताकि ईसाई प्राकृतिक कौशल से आगे बढ़ सकें और उन्हें मौका देते हैं की वे संसार में सर्वशक्तिमान ईश्वर के विशेष साधन बन सकें।  हम पॉल के पत्रों में पढ़ते हैं किसी को आत्मा के द्वारा प्रज्ञा के शब्द मिलते हैं और किसी को उसी आत्मा द्वारा विश्वास मिलता है।


सोमवार, 23 जुलाई 2018

मसीह की विनम्रता का अनुसरण करें

आप लोग अपने मनोभावों को ईसा मसीह के मनोभावों के अनुसार बना लें।  वह वास्तव में ईश्वर थे और उन को पूरा अधिकार था की वह ईश्वर की बराबरी करें फिर भी उन्होंने दास का रूप धारण कर तथा मनुष्यों के समान बन कर अपने को दीन हीन बना लिया।  और उन्होंने मनुष्य का रूप धारण करने के बाद मरण तक हाँ क्रूस पर मरण तक आज्ञाकारी बन कर अपने को और भी दीन बना लिया। इसलिए ईश्वर ने उन्हें महान बनाया और उन को वह नाम प्रदान किया जो सब नामों में श्रेष्ठ है  जिससे ईसा का नाम सुन कर आकाश पृथ्वी तथा अधोलोक के सब निवासी घुटने टेकें और पिता की महिमा के लिए सब लोग यह स्वीकार करें की ईसा मसीह प्रभु हैं। 

शुक्रवार, 20 जुलाई 2018

संत मरियम मगदलेना हमारे लिए प्रार्थना करिये

ईसा यात्रा करते करते एक गांव आये और मरथा नामक महिला ने अपने यहाँ उनका स्वागत किया।  उसके मरियम नामक एक बहन थी जो प्रभु के चरणों में बैठ कर उनकी शिक्षा सुनती रही।  किन्तु मरथा सेवा सत्कार के अनेक कार्यों में व्यस्त थी।  उसने पास आ कर कहा `प्रभु क्या आप यह ठीक समझते हैं की मेरे बहन ने सेवा सत्कार का पूरा भार मुझ पर ही छोड़ दिया है।  उस से कहिये की वह मेरी सहायता करे।  प्रभु ने उसे उत्तर दिया `मरथा मरथा तुम बहुत से बातों के विषय में चिंतित और व्यस्त हो फिर भी एक ही बात आवश्यक है।  मरियम ने सबसे उत्तम भाग चुन लिया है वह उससे नहीं लिया जायेगा।  


गुरुवार, 19 जुलाई 2018

भातृप्रेम का गुणगान

प्रेम सहनशील और दयालु है।  प्रेम न तो ईर्ष्या करता न डिंग मरता न घमंड करता है।  प्रेम अशोभनीय व्यवहार नहीं करता।  वह अपना स्वार्थ नहीं खोजता।  प्रेम न तो झुंझलाता है न बुराई का लेखा रखता है।  वह दूसरों के पाप से नहीं बल्कि उनके सदाचरण से प्रसन्न होता है।  वह सब कुछ ढांक देता है सब कुछ पर विश्वास करता है सब कुछ की आशा करता है और सब कुछ सह लेता है। 


बुधवार, 18 जुलाई 2018

भोलेपन की प्रशंसा

ईसा ने पवित्रात्मा से परिपूर्ण हो कर आनंद के आवेश में कहा `पिता स्वर्ग और पृथ्वी के प्रभु मैं तेरी स्तुति करता हूँ क्यूंकि तूने इन सब बातों को ज्ञानियों और समझदारों से छिपा कर निरे बच्चों पर प्रगट किया है।  हाँ पिता तुझे यही अच्छा लगा।  मेरे पिता ने मुझे सब कुछ सौंपा है।  पिता को छोड़ कर यह कोई नहीं जानता की पुत्र कौन है और पुत्र को छोड़ कर यह कोई भी नहीं जानता की पिता कौन है।  केवल वही जनता है जिस पर पुत्र उसे प्रगट करने की कृपा करता है। 


मंगलवार, 17 जुलाई 2018

पवित्र वचन

यदि जड़ पवित्र है तो डालियाँ भी पवित्र है।  यदि कुछ डालियाँ तोड़ कर अलग कर दी गयी हैं और आप जो जंगली जैतून हैं उनकी जगह पर कलम लगाए गए और जैतून के रस के भागीदार बनें तो आप अपने को डालियों से बढ़ कर न समझें।  यदि आप गरब करना चाहते हैं तो याद रखें की आप जड़ को नहीं सँभालते बल्कि जड़ आपको संभालती है।  आप कहेगें डालियाँ इसलिए काट कर अलग कर दी गयी की मुझे कलम लगाया जाये।  ठीक है वे अविश्वास के कारण अलग कर दिए गए और आप विश्वास के बल पर अपने स्थान पर टिके हुए हैं।  


रविवार, 15 जुलाई 2018

पवित्र वचन

जो बोने वाले को बीज और खाने वाले को भोजन देता है वह आपको बोने के लिए बीज देगा उसे बढ़ाएगा और आपकी उदारता की अच्छे फसल उत्पन्न करेगा।  इस तरह आप लोग हर प्रकार के धन से संपन्न हो कर उदारता दिखाने में समर्थ होगें।  आपका दान मेरे द्वारा वितरित हो कर ईश्वर के प्रति धन्यवाद का कारन बनेगा क्यूंकि यह सेवा कार्य न केवल संतों के आवश्यकताओं को पूरी करता है बल्कि ईश्वर को धन्यवाद देने के लिए बहुत से लोगों को प्रेरित भी करता है। 


गुरुवार, 12 जुलाई 2018

पवित्र परमप्रसाद

पवित्र परमप्रसाद वह संस्कार है जिसमें प्रभु ईसा अपना शरीर और रक्त स्वयं हमें देते हैं- हमारे लिए ताकि हम भी प्रेम में स्वयं को उन्हें अर्पित कर सकें और पवित्र सहभागिता में प्रभु ईसा से एक हो जाएँ।  इस तरह हमारा प्रभु ईसा के शरीर कलीसिया से मिलाप हो जाता है।  बपतिस्मा और दृढीकरण के बाद पवित्र परमप्रसाद तीसरा प्रवेशक संस्कार है।  पवित्र परमप्रसाद इन सब संस्कारों का केंद्र है क्यूंकि प्रभु ईसा के क्रूस पर ऐतिहासिक बलिदान को आशीष वचन के द्वारा गुप्त और बिना रक्त के वर्तमान बनाया जाता है।  अतः पवित्र परमप्रसाद मनाना `ईसाई जीवन का स्रोत और शिखर है।  


बुधवार, 11 जुलाई 2018

परोपकार का उपदेश

फिर ईसा ने अपने निमंत्रण देने वाले से कहा ` जब तुम दोपहर या शाम का भोज दो तो न तो अपने मित्रों को बुलाओ और न अपने भाइयों को न अपने कुटुम्बियों को और न धनी पड़ोसियों को।  कहीं ऐसा न हो की वे भी तुम्हें निमंत्रण दे कर बदला चुका दें।  पर जब तुम भोज दो तो कंगालों ,लूलों ,लंगड़ों और अंधों को बुलाओ।  तुम धन्य होगें की बदला चुकाने के लिए उनके पास कुछ नहीं है क्यूंकि धर्मियों के पुनरुत्थान के समय तुम्हारा बदला चुका दिया जायेगा।  

मंगलवार, 10 जुलाई 2018

Quotes of St Benedict

Whenever you begin any good work you should first of all make a pressing appeal to Christ our Lord to bring it to perfection.

Before all and above all attention should be paid to care of the sick so that they shall be served as if they were Christ themselves.


Idleness is the enemy of the soul and therefore brethren out to be employed in manual labor at certain times at others in devout reading.

Listen with the ears of Your heart

He should show forth all that is good and Holy by his deeds rather than by his words

He who labors as he prays lift his heart to God with his hands.

Almighty God give me wisdom to perceive You intelligence to understand You diligence to seek You, patience to wait for You, eyes to behold You, a heart to meditate upon You and a life to proclaim You through the power of the Spirit of our Lord Jesus Christ.

Renounce yourself in order to follow Christ discipline your body do not pamper yourself but love fasting. 

सोमवार, 9 जुलाई 2018

ईश्वर का प्रेम

और कहना ही क्या है।  यदि ईश्वर हमारे साथ है तो कौन हमारे विरुद्ध होगा।  उसने अपने निजी पुत्र को भी नहीं बचाया उसने हम सबों के लिए उसे समर्पित कर दिया।  तो इतना देने के बाद क्या वह हमें सब कुछ नहीं देगा।  जिन्हे ईश्वर ने चुना है उन पर कौन अभियोग लगा सकेगा।  जिन्हें ईश्वर ने दोषमुक्त कर दिया है उन्हें कौन दोषी ठहराएगा।  क्या ईसा मसीह ऐसा करेगें।  वह तो मर गए बल्कि जी उठे और ईश्वर के दाहिने विराजमान हो कर हमारे लिए प्रार्थना करते रहते हैं। 


रविवार, 8 जुलाई 2018

मसीह परिवार का आदर्श

हम मसीह के प्रति श्रद्धा रखने के कारन एक दूसरे के अधीन रहें।  पति उस तरह पत्नी का शीर्ष है जिस तरह मसीह कलीसिया के शीर्ष हैं और उसके शरीर के मुक्तिदाता।  जिस तरह कलीसिया मसीह के अधीन रहती है उसी तरह पत्नी को भी सब बातों में अपने पति के अधीन रहना चाहिए।  पतियों अपनी पत्नी को उसी तरह प्यार करो जिस तरह मसीह ने कलीसिया को प्यार किया।  उन्होंने उसके लिए अपने को अर्पित किया जिससे वह उसे पवित्र कर सकें और वचन तथा जान के स्नान द्वारा शुद्ध कर कर सकें क्यूंकि वह एक ऐसी कलीसिया अपने सामने उपस्थित करना चाहते थे जो महिमामय हो जिस में न दाग हो न झुर्री और न कोई दूसरा दोष जो पवित्र और निष्कलंक हो।  

शुक्रवार, 6 जुलाई 2018

प्रभु की आज्ञा

ईसा ने कहा `अब मानव पुत्र महिमान्वित हुआ और उसके द्वारा ईश्वर की महिमा प्रकट हुई तो ईश्वर भी उसे अपने यहाँ महिमान्वित करेगा और वह शीघ्र ही उसे अपने यहाँ महिमान्वित करेगा।   मैं तुम्हें नयी आज्ञा देता हूँ तुम एक दूसरे को प्यार करो।  जिस प्रकार मैंने तुम लोगों को प्यार किया उसी प्रकार तुम भी एक दूसरे को प्यार करो।  यदि तुम एक दूसरे को प्यार करोगे तो उससे सब लोग जान जायेंगे की तुम मेरे शिष्य हो। 

गुरुवार, 5 जुलाई 2018

Feast of Seventy Disciples of Jesus

बहत्तर शिष्यों का प्रेषण
इसके बाद प्रभु ने अन्य बहत्तर शिष्य नियुक्त किये और जिस -जिस नगर और गांव में वे स्वयं जाने वाले थे वहां दो-दो करके उन्हें अपने आगे भेजा।  उन्होंने उन से कहा `फसल तो बहुत है परन्तु मजदूर थोड़े हैं इसलिए फसल के स्वामी से विनती करो कि वह अपने फसल कटाने के लिए मजदूरों को भेजे।  जाओ मैं तुम्हें भेड़ियों के बीच भेड़ों की तरह भेजता हूँ। तुम न थैली न झोली और न जुटे ले जाओ और रस्ते में किसी को नमस्कार मत करो।  जिस घर में प्रवेश करते हो सब से पहले यह कहो `इस घर को शांति ' यदि वहां कोई शांति के योग्य होगा तो उस पर तुम्हारी शांति ठहरेगी नहीं तो वह तुम्हारे पास लौट आएगी।  उसी घर में ठहरे रहो और उनके पास जो हो वही खाओ पीओ क्यूंकि मजदूर को मजदूरी का अधिकार है।  घर पर घर बदलते न रहो।  जिस नगर में प्रवेश करते हो और लोग तुम्हारा स्वागत करते हैं तो जो कुछ तुम्हें परोसा जाय वही खा लो।  वहां के रोगियों को चंगा करो और उन से कहो `ईश्वर का राज्य तुम्हारे निकट आ गया है।  परन्तु यदि किसी नगर में प्रवेश करते हो और वहां के लोग तुम्हारा स्वागत नहीं करते तो वह के बाजारों में जा कर कहो `अपने पैरों में लगी तुम्हारे नगर की धूल तक हम तुम्हारे सामने झाड़ देते हैं।  तब भी यह जान लो की ईश्वर का राज्य आ गया है।  

बुधवार, 4 जुलाई 2018

प्रार्थना

मैं तुम लोगों से यह भी कहता हूँ -यदि पृथ्वी पर तुम लोगों में दो व्यक्ति एकमत हो कर कुछ भी मांगोगे तो वह उन्हें मेरे स्वर्गिक पिता की और से निश्चय ही मिलेगा क्यूंकि जहाँ दो या तीन मेरे नाम पर इकट्ठे होते हैं वहां मैं उनके बीच उपस्थित रहता हूँ। 

मंगलवार, 3 जुलाई 2018

मसीह की श्रेष्ठता

जो ऊपर से आता है वह सर्वोपरि है।  जो पृथ्वी से आता है वो पृथ्वी का है और पृथ्वी की बातें बोलता है।  जो स्वर्ग से आता है वो सर्वोपरि है।  उसने जो कुछ सुना और देखा है वह उसी का साक्ष्य देता है किन्तु उसका साक्ष्य कोई स्वीकार नहीं करता।  जो उसका साक्ष्य स्वीकार करता है वह ईश्वर की सत्यता प्रमाणित करता है।  जिसे ईश्वर ने भेजा है वह ईश्वर के ही शब्द बोलता है क्यूंकि ईश्वर उसे प्रचुर मात्रा में पवित्रात्मा प्रदान करता है।  पिता पुत्र को प्यार करता है और उसने उसके हाथ में सब कुछ दे दिया है। 

सोमवार, 2 जुलाई 2018

प्रेरित संत थॉमस का दुकराना पर्व

हे ईश्वर हम आपसे प्रार्थना करते हैं
प्रभु ईसा हमारे ह्रदय में आपके प्रेम का संचार करिये संत थॉमस की तरह हम भी आपकी ज्योति से लोगों
के ह्रदय प्रज्जवलित कर सकें
हम उनकी तरह स्वयं को आपके चरणों में समर्पित करते हैं
प्रभु ईसा  आपके प्रेम में हम दृढ़ हो
हमारा विश्वास बढ़ाता जाये
हमारी हर तकलीफ, मुसीबत, खतरे लालच से रक्षा करिये
प्रभु ईसा संत थॉमस की तरह हम भी सुसमाचार के सेवक बनें। 


गुरुवार, 28 जून 2018

ईसा की नम्रता

थके मांदे और बोझ से दबे हुए लोगों तुम सभी मेरे पास आओ।  मैं तुम्हें विश्राम दूंगा।  मेरा जुआ अपने ऊपर ले लो और मुझ से सीखो।  मैं स्वाभाव से नम्र और विनीत हूँ। इस तरह तुम अपने आत्मा के लिए शांति पाओगे , क्यूंकि मेरा जुआ सहज है और मेरा बोझ हल्का। 

बुधवार, 27 जून 2018

ईसा संसार का मुक्तिदाता

ईश्वर ने संसार को इतना प्यार किया कि उसने उसके लिए अपने एकलौते पुत्र को अर्पित कर दिया जिससे जो उसमें विश्वास करता है उसका सर्वनाश न हो बल्कि अनंत जीवन प्राप्त करे।  ईश्वर ने अपने पुत्र को संसार में इसलिए नहीं भेजा की वह संसार को दोषी ठहराये।  उसने उसे इसलिए भेजा है कि संसार उसके द्वारा मुक्ति प्राप्त करे।  जो पुत्र में विश्वास करता है वह दोषी नहीं ठहराया जाता है।  जो विश्वास नहीं करता वह दोषी ठहराया जा चुका है क्यूंकि वह ईश्वर के इकलौते पुत्र के नाम में विश्वास नहीं करता।  

मंगलवार, 26 जून 2018

विधाता पर भरोसा

उन्होंने अपने शिष्यों से कहा `इसलिए मैं तुम लोगों से कहता हूँ चिंता मत करो-न अपने जीवन निर्वाह की की हम क्या खाएं और न अपने शरीर की कि हम क्या पहनें क्यूंकि जीवन भोजन और शरीर कपड़ों से बाद कर है।  कौओं को देखो।  वे न तो बोते हैं और न लूंटे हैं उनके न तो भंडार हैं न बखार।  फिर भी ईश्वर उनको खिलता है।  तुम पक्षियों से कहीं बढ़ कर हो।  चिंता करने से तुम में से कौन अपने आयु घड़ी भर भी बढ़ा सकता है।  यदि तुम इतना भी नहीं कर सकते तो फिर दूसरी बातों की चिंता क्यों करते हो।  फूलों को देखो।  वे कैसे बढ़ते हैं।  वे न तो श्रम करते और न कातते हैं।  फिर भी मैं तुम्हें विश्वास दिलाता हूँ की सुलेमान अपने पुरे ठाट बाट में उन में से एक की भी बराबरी नहीं कर सकता था।  खेतों की घास आज भर है और कल चूल्हे में झोंक दे जाएगी।  उसे भी यदि ईश्वर इस प्रकार सजता है तो अल्पविश्वासियों व तुम्हें क्यों नहीं पहनायेगा।  इसलिए खाने पीने की खोज में लगे रह कर चिंता मत करो।  इन सब चीज़ों की खोज में संसार के लोग लगे रहते हैं।  तुम्हारा पिता जानता है की तुम्हें इनकी जरुरत है।  इसलिए उसके राज्य की खोज में लगे रहो।  ये सब चीज़ें तुम्हें यों ही मिल जायेंगीं।  छोटे झुण्ड डरो मत क्यूंकि तुम्हारे पिता ने तुम्हें राज्य देने की कृपा की है। 


Divine Night Vigil - 1st Friday of Every Month | Media Partner : ISHVANI...

सोमवार, 25 जून 2018

प्रभु ईसा का रूपांतरण

छः दिन बाद ईसा ने पेत्रुस याकूब और उसके भाई योहन को अपने साथ ले लिया और उसके वह उन्हें एक ऊँचे पहाड़ पर एकांत में ले चले।  उनके सामने ही ईसा का रूपांतरण हो गया।  उनका मुखमण्डल सूर्य की तरह दमक उठा और उनके वस्त्र प्रकाश के सामान उज्जवल हो गए।  शिष्यों को मूसा और एलिअस उनके साथ बातचीत करते दिखाई दिए।  तब पेत्रुस ने ईसा से कहा `प्रभु यहाँ होना हमारे लिए कितना अच्छा है।  आप चाहें तो तीन तम्बू खड़ा कर दूंगा -एक आपके लिए , एक मूसा के लिए और एक एलिअस के लिए।  वह बोल ही रहा था की उन पर एक चमकीला बदल छा गया और उस बदल में से यह वाणी सुनाई पड़ी `यह मेरा प्रिय पुत्र है।  मैं इस पर अत्यंत प्रसन्न हूँ। 

रविवार, 24 जून 2018

जीवन की रोटी मैं हूँ

लोगों ने ईसा से कहा `प्रभु आप हमें सदा वही रोटी दिया करें।  उन्होंने उत्तर दिया `जीवन की रोटी मैं हूँ।  जो मेरे पास आता है उसे कभी भूख नहीं लगेगी और जो मुझ में विश्वास करता है उसे कभी प्यास नहीं लगेगी।  फिर भी जैसे की मैंने तुम लोगों से कहा तुम मुझे देख कर भी विश्वास नहीं करते।  पिता जिन्हें मुझे सौंप देता है वे सब मेरे पास आयेगें और जो मेरे पास आता है मैं उसे कभी नहीं ठुकराऊँगा क्यूंकि मैं अपने इच्छा से नहीं बल्कि जिसने मुझे भेजा उसकी इच्छा पूरी करने के लिए स्वर्ग से उतरा हूँ। 

शुक्रवार, 22 जून 2018

प्रभु ईसा के आशीर्वचन

धन्य हैं वे जो अपने को दीन हीन समझते हैं।  स्वर्गराज्य उन्हीं का है। 
धन्य हैं वे जो नम्र हैं उन्हें प्रतिज्ञात देश प्राप्त होगा। 
धन्य हैं वे जो शोक करते हैं उन्हें सान्तवना मिलेगी
धन्य हैं वे जो धार्मिकता के भूखे और प्यासे हैं।  वे तृप्त किये जायेगें। 
धन्य हैं वे जो दयालु हैं उन पर दया की जाएगी। 
धन्य हैं वे जिनका ह्रदय निर्मल है वे ईश्वर के दर्शन करेगें। 
धन्य हैं वे जो मेल करते हैं।  वे ईश्वर के दर्शन करेगें। 
धन्य हैं वे जो धार्मिकता के कारन अत्याचार सहते हैं स्वर्गराज्य उन्हीं का है। 
धन्य हो तुम जब लोग मेरे कारन तुम्हारा अपमान करते हैं तुम पर अत्याचार करते हैं और तरह तरह के झूठे दोष लगते हैं।  खुश हो और आनंद मनाओ -स्वर्ग में तुम्हें महान पुरस्कार प्राप्त होगा।  तुम्हारे पहले के नबियों पर भी इसी तरह अत्याचार किया गया। 
[Mt 5:3-12]

गुरुवार, 21 जून 2018

Prayer to Lord in difficult situation

हे ईश्वर हम आपका प्रभु ईसा को हमें देने के लिए धन्यवाद करते हैं
प्रभु ईसा जीवन के बोझ से हम थक जाते हैं
हम आपके पास आते हैं क्यूंकि आप ही हमारी शक्ति हैं ,
हमारे जीवन की परेशानियाँ हमें दबाती हैं
हमारा हाथ पकड़कर हमें सहारा दीजिये
हमारे कष्टों को दूर करिये
हमारी कठिनाइयों में हमें रास्ता दिखाइए
हम पर दया करिये
प्रभु ईसा निराशा का घोर अंधकार जब हमें घेर ले तब
आप हमारे जीवन में प्रकाश कर दीजिये
आपके चरणों में हम हमारे सारे दुःख, तकलीफ अर्पित करते हैं
हम पर अपना हाथ रखिये। 


बुधवार, 20 जून 2018

संस्कार द्वारा विश्वास

संस्कार जादू नहीं हैं।  संस्कार असरदार तभी होगें जब उन्हें कोई विश्वास द्वारा समझता और अपनाता है।  विश्वास का होना संस्कारों के लिए आवश्यक है और संस्कार विश्वास को शक्ति देते और अभिव्यक्त करते हैं।  प्रभु ईसा ने प्रेरितों को शिक्षण के द्वारा शिष्य बनाया।  दूसरे शब्दों में उनके विश्वास को जागृत कर फिर बपतिस्मा लेने के लिए कहा।  अतः हम कलीसिया से दो चीज़ें प्राप्त कर सकते हैं -विश्वास और संस्कार।  आज भी ईसाई किसी रजिस्टर में नाम लिखवा कर नहीं बन सकते।  हम कलीसिया द्वारा सच्चा विश्वास प्राप्त करते हैं।  कलीसिया का विश्वास उपासना विधि द्वारा अभिव्यक्त होता है। 


मंगलवार, 19 जून 2018

संस्कारों का महत्व

हमें संस्कार चाहिए ताकि हम छोटे मनुष्य जीवन से प्रभु ईसा द्वारा प्रभु ईसा के जैसे हो जाएँ-महिमा में सर्वशक्तिमान ईश्वर के बच्चे।  बपतिस्मा द्वारा मनुष्य के पाप में गिरे बच्चे सर्वशक्तिमान ईश्वर के प्रिय बच्चे बन जाते हैं।  दृढीकरण के द्वारा कमजोर शक्तिशाली बन जाते हैं, प्रतिबद्ध ईसाई बनते हैं।  पाप स्वीकार के द्वारा दोषी पुनः सर्वशक्तिमान ईश्वर से मिलता है।  परमप्रसाद के द्वारा भूखे दूसरों की रोटी बनते हैं।  विवाह , पुरोहिताभिषेक द्वारा व्यक्ति प्रेम का सेवक बन जाता है।  तेल मलन द्वारा हताश लोगों में आत्मविश्वास का संचार होता है। प्रभु ईसा सारे संस्कारों में विद्यमान संस्कार हैं।  प्रभु ईसा में हर मनुष्य जो स्वार्थी है जीवन में प्रेम से विकसित और परिपक्व होते हैं। 

सोमवार, 18 जून 2018

माता मरियम की शरण में

कलीसिया की शुरुआत से ही ऐसे कई अनुभव हैं जो यह बताते हैं की माता मरियम सहायता करती हैं।  ईसाई विश्वास माता मरियम की मध्यस्थता प्रार्थना पर भरोसा करता है।  प्रभु ईसा की माता होने के कारण माता मरियम हम सब की माता हैं।  अच्छी माताएं हमेशा अपने बच्चों का पक्ष लेती हैं।  और माता मरियम भी ऐसा ही करती हैं।  पृथ्वी पर भी माता मरियम ने प्रभु ईसा से कई लोगों के लिए मध्यस्थता की।  जैसे माता मरियम ने काना में दूल्हा और दुल्हन को शर्मिंदगी से बचाया।  माता मरियम ऐसी माँ हैं जो अपने बच्चों की जरूरतों को उनके बोलने से पहले ही समझ लेती हैं।  हम भी माता मरियम की शरण लें। 

शुक्रवार, 15 जून 2018

St Augustine quotes

-To fall in love with God is the greatest romance, to seek him greatest adventure, to seek him greatest  human adventure, to find him greatest human achievement.

-It was pride that changed angels into devils, it is humility that makes men as angels.

-God loves each one of us as if there were only one of us.

-The measure of love is to love without measure.

-Patience is the companion of wisdom.

-Faith is to believe what you dont see the reward of faith is to see what you believe.

-Since love grows within you, so beauty grows. For love is beauty of soul.

-To sing is to pray twice.

गुरुवार, 14 जून 2018

पवित्र आत्मा में विश्वास

पवित्र आत्मा में विश्वास करने का अर्थ है उनकी पिता ईश्वर तथा पुत्र ईश्वर की तरह आराधना करना।  इसका अर्थ है की हम विश्वास करें की पवित्र आत्मा हमारे दिल में पिता ईश्वर के ज्ञान का प्रकाश फैलाते हैं।  प्रभु ईसा ने क्रुसारोपण से पूर्व अपने शिष्यों से वादा किया था की जब वे उनके साथ नहीं रहेगें तो उन्हें दूसरा सहायक भेजेगें।  और जब पवित्र आत्मा शिष्यों के ऊपर उतरे तब उन्हें इसका अर्थ समझ में आया।  उन्हें आत्मिक विश्वास और विश्वास में ख़ुशी प्राप्त हुई।  वे भविष्यवाणियां कर सकते थे , चंगा कर सकते थे तथा चमत्कार कर सकते थे।  आज भी कलीसिया में ऐसे लोग हैं जिनके पास ऐसे वरदान और अनुभव हैं।  पवित्र आत्मा का प्रभु ईसा के जीवन में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है।
`पवित्र आत्मा से गर्भवती हो गयी ' [Mt 1:18]
प्रभु ईसा को पवित्र आत्मा ने सर्वशक्तिमान ईश्वर का प्रिय पुत्र घोषित किया [Lk 4:16]
उनका मार्गदर्शन किया [Mk 1:12]
पुनरुत्थान के बाद प्रभु ईसा ने पवित्र आत्मा शिष्यों को प्रदान किया [Jn 20:22]
जिस प्रकार पिता ने मुझे भेजा उसी प्रकार में तुम्हें भेजता हूँ।  [Jn 20:21]
पवित्र आत्मा कबूतर के रूप में प्रभु ईसा पर उतरे। ईसाईयों ने पूर्व में पवित्र आत्मा को स्वस्थ प्रदान करने वाला मरहम , पानी , उग्र तूफ़ान, आग के रूप में अनुभव किया।  प्रभु ईसा ने स्वयं पवित्र आत्मा को परामर्शदाता, सहायक, सत्य का आत्मा के रूप में बताया है।  कलीसिया के पवित्र संस्कारों में पवित्र आत्मा तेल के अभिषेक के द्वारा दिया जाता है।  सर्वशक्तिमान ईश्वर ने नूह को जलप्रलय के बाद कबूतर के रूप में शांति का सन्देश दिया था।  प्राचीनकाल में भी कबूतर प्रेम का प्रतीक माना जाता था।  आज कबूतर शांति का तथा सर्वशक्तिमान ईश्वर और मनुष्य के मिलाप का प्रतीक माना जाता है।  पवित्र आत्मा कलीसिया को बनाते तथा प्रेरित करते हैं। वे कलीसिया को अपने मिशन का स्मरण करते हैं।  वे लोगों को सेवा के लिए बुलाते हैं और उनको जरुरी वरदान भी देते हैं।  पवित्र आत्मा हमें त्रिएकईश्वर के समीप ले जाते हैं।  पवित्र आत्मा हमें सर्वशक्तिमान ईश्वर के प्रति ग्रहणशील बनाते हैं।  पवित्र आत्मा हमें प्रार्थना करना सिखाते हैं तथा मुझे दूसरों की सहायता के लायक बनाते हैं।  संत अगस्तिन ने पवित्र आत्मा को हमारी आत्मा का शांत मेहमान कहा है।  जो उनकी उपस्थिति महसूस करना चाहता है उसे शांत रहना होगा।  अक्सर पवित्र आत्मा हमसे धीमी आवाज में बात करते हैं।  हमारी आत्मा की आवाज के रूप में या आतंरिक प्रेरणा के रूप में।  जितना हम पवित्र आत्मा के प्रति ग्रहणशील होते हैं उतना ही वे हमारे जीवन को वरदानों से परिपूरित करते हैं।

मंगलवार, 12 जून 2018

Quotes of St Anthony


-The Spirit of Humility is sweeter than honey and whosoever is fed by this sweetness produces fruit.


-Action speaks louder than words. Let your words teach and your action speak.

-Seek refuge in Mary because she is city of refuge. Lord has established a refuge of mercy, Mary, even for those who deliberately commit evil. Mary provides a shelter and strength for sinner.

-Attribute to God every good that you have received. If you take credit for something that does not belong to you, you will be guilty of theft.

-What we are before God we are and nothing more.

-Happy the man whose words issues from the Holy Spirit and not from himself.

-The Lord manifests Himself to those who stop for sometime in peace and humility of heart. If you look into murky and turbulent waters you cannot see reflection of your face. If you want to see the face of Christ stop and collect your thoughts in silence and close the doors of your souls to the noise of external things.

-The saints are like stars, who in His providence Christ hides under a seal least they appear whenever they wish  

रविवार, 10 जून 2018

Prayer to Lord for bright future

हे ईश्वर आप हमारी शक्ति, सहारा, भरोसा हैं
प्रभु ईसा आप हमारी ऊर्जा के स्त्रोत हैं
हम अपनी सारी परेशानियां चिंता आपको सौंपते हैं
हम जानते हैं जब आप हमारे साथ हैं तो
हमें डरने की कोई बात नहीं है
आप हमें सँभालते हैं हम ह्रदय से आपको पुकारते हैं प्रभु ईसा हमारा जीवन संवार दीजिये
हमें अपना संरक्षण प्रदान करिये
हमें जीवन के हर कदम पर आपकी जरुरत है
प्रभु ईसा हमारा हाथ थाम लीजिये क्यूंकि
आप ही हमारे तारणहार, पालनहार, मुक्तिदाता हैं। 



शुक्रवार, 8 जून 2018

माता मरियम से प्रार्थना

हे माता मरियम के अति पवित्र ह्रदय
हम अपने आप को आपको अर्पित करते हैं
हम अपने पापों के लिए आपसे क्षमा मांगते हैं
माता मरियम आप प्रभु ईसा की माता हैं
आप हमारी भी माता हैं
अपने पवित्र ह्रदय में हमें आश्रय प्रदान करिये
हमारा मार्गदर्शन करिये
हम प्रभु ईसा के वचन का पालन कर सकें
हमारे लिए प्रार्थना करिये
हमारा विश्वास दृढ़ हो। 


गुरुवार, 7 जून 2018

प्रभु ईसा के पवित्र ह्रदय का पर्व

हे प्रभु ईसा के  पवित्रतम ह्रदय जो अनंत प्रेम है
जिसे हमारे पापों के कारण छलनी किया गया
जो हमारी कृतघ्नता के कारण छेदा  गया
फिर भी हमें प्रेम करता है
हम अपना जीवन आपको अर्पित करते हैं
हमें अपने संरक्षण में लीजिये
हमें हमारे पापों के लिए क्षमा प्रदान करिये
हम हमारी सम्पूर्ण आत्मा  से आपको प्रेम करते हैं
हमारी सहायता करिये।


बुधवार, 6 जून 2018

प्रभु ईसा हमारे तारणहार

प्रभु ईसा संसार के तथा इतिहास के स्वामी हैं क्यूंकि सब कुछ उन्हीं के लिए बनाया गया था।  प्रभु ईसा सारे मनुष्यों के मुक्तिदाता हैं और प्रभु ईसा ही सारे मनुष्यों का न्याय करेगें।  प्रभु ईसा सर्वोच्च हैं और हम केवल उन्हीं के आगे घुटनों के बल प्रार्थना करते हैं।  वे कलीसिया के मुखिया के रूप में हमारे साथ हैं वे हमसे आगे `इतिहास के प्रभु' के रूप में हैं।  प्रभु ईसा में अँधेरे की शक्तिओं के ऊपर विजय प्राप्त करने की शक्ति है और संसार सर्वशक्तिमान ईश्वर की इच्छानुसार प्रभु ईसा में पूर्णता प्राप्त करता है।  हम पवित्र संस्कारों में प्रभु ईसा के सानिध्य का अनुभव करते हैं। `क्यूंकि जहाँ दो या तीन मेरे नाम पर इकट्ठे होते हैं वहाँ मैं उनके बीच उपस्थित रहता हूँ। 
  

मंगलवार, 5 जून 2018

प्रार्थना

हे ईश्वर आपकी अनंत कृपाओं के लिए हम आपका धन्यवाद करते हैं
प्रभु ईसा आप अंधकार में प्रकाश
आप निराशा में आशा हैं और सत्य हैं
प्रभु ईसा अपने शक्तिशाली हाथ को हम पर रखिये
हमें सहारा दीजिये
आपका अनंत प्रेम पहाड़ों को हिला सकता है , काँटों में फूल खिला सकता है
आपका प्रेम रेगिस्तान में जलस्त्रोत निकल सकता है
आपके प्रेम से ज्यादा शक्तिशाली, पावन और महान कुछ भी नहीं है
प्रभु इसा आपके प्रेम का अनवरत स्त्रोत का संचार हमारे हृदयों में करिये।

सोमवार, 4 जून 2018

प्रभु ईसा के बपतिस्मा लेने का दिव्य रहस्य

बपतिस्मा का अर्थ है जलसमाधि लेना।  बपतिस्मा द्वारा प्रभु ईसा मनुष्य के पापमय इतिहास में उतरे।  इस तरह उन्होंने एक चिन्ह स्थापित किया की वे हमें हमारे पापों से मुक्त करने के लिए मृत्यु प्राप्त करेगें और फिर पिता ईश्वर की शक्ति से पुनर्जीवन प्राप्त करेगें।  पापी , सैनिक, करसंग्राहक सब नबी योहन बपतिस्ता के पास आये ताकि वे `पापक्षमा के लिए पश्चाताप के बपतिस्मा '[Lk3:3] लें।  प्रभु ईसा को बपतिस्मा की जरुरत नहीं थी क्यूंकि वे पापरहित थे।  प्रभु ईसा द्वारा बपतिस्मा लेना दो बातों को दर्शाता है -प्रभु ईसा ने हमारे पाप अपने ऊपर ले लिए, प्रभु ईसा ने बपतिस्मा को अपने पुनरुत्थान का पूर्वानुमान समझा।  उनके हमारे पापों के लिए  जीवन बलि देने के प्रतीक के रूप में स्वर्ग का द्वार खुल गया `तू मेरा प्रिय पुत्र है ' [Lk3:22b]



रविवार, 3 जून 2018

काना में विवाह

तीसरे दिन गलीलिया के काना में एक विवाह था।  ईसा की माता वहीं थीं।  ईसा और उनके शिष्य भी विवाह में निमंत्रित थे।  अंगूरी समाप्त हो जाने पर ईसा की माता ने उन से कहा `उन लोगों के पास अंगूरी नहीं रह गयी है।'  ईसा ने उत्तर दिया `भद्रे इससे मुझ को और आप को क्या। अभी तक मेरा समय नहीं आया है।'  उनकी माता ने सेवकों से कहा `वे तुम लोगों से जो कुछ कहें वही करना।  वहां यहूदियों के शुद्धिकरण के लिए पत्थर के छह मटके रखे थे।  उन में दो-दो तीन-तीन मन समता था।  ईसा ने सेवकों से कहा `मटकों में पानी भर दो'।  सेवकों ने उन्हें लबालब भर दिया। फिर ईसा ने उन से कहा `अब निकाल कर भोज के प्रबंधक के पास ले जाओ'।
उन्होंने ऐसा ही किया।  प्रबंधक ने  पानी चखा जो अंगूरी बन गया था।  उसे मालूम नहीं था की वह अंगूरी कहाँ से आयी है।  जिन सेवकों ने पानी निकला था वे जानते थे। 
[Jn 2:9]


शुक्रवार, 1 जून 2018

मैंने प्रभु ईसा मैं आप लोगों के विश्वास और सभी संतों के प्रति आपके भ्रातृप्रेम के विषय मैं सुना है।  मैं आप लोगों के कारन ईश्वर को निरंतर धन्यवाद देता और अपने प्रार्थनाओं में आप लोगों का स्मरण करता रहता हूँ। महिमामय पिता हमारे प्रभु ईसा मसीह का ईश्वर आप लोगों को प्रज्ञा तथा आध्यात्मिक दृष्टि प्रदान करे जिससे आप उसे सचमुच जान जाये।  वह आप लोगों के  मन की आँखों को ज्योति प्रदान करे जिससे आप यह देख सकें की उसके द्वारा बुलाये जाने के कारन आप लोगों की आशा कितनी महान है और संतों के साथ आप लोगों को जो विरासत मिली है वह कितनी वैभवपूर्ण तथा महिमामय है और हम विश्वासियों के कल्याण के लिए सक्रिय रहने वाले ईश्वर का सामर्थ्य कितना अपार है।  

बुधवार, 30 मई 2018

परमप्रसाद की स्थापना

उनके भोजन करते समय ईसा ने रोटी ले ली और धन्यवाद की प्रार्थना पढ़ने के बाद उसे तोड़ा और उसे यह कहते हुए शिष्यों को दिया `ले लो और खाओ।  यह मेरा शरीर है। ' तब उन्होंने प्याला ले कर धन्यवाद की प्रार्थना पढ़ी और यह कहते हुए शिष्यों को दिया `तुम सब इसमें से पियो क्यूंकि यह मेरा रक्त है विधान का रक्त जो बहुतों की पाप क्षमा के लिए बहाया जा रहा है। 
[Mt 26:26-28]


मंगलवार, 29 मई 2018

`प्रभु ईसा को जीवन समर्पित प्रार्थना

हे ईश्वर हम आपसे प्रार्थना करते हैं की आप हमारे विचारों को शुद्ध करिये
प्रभु ईसा हमारे मस्तिष्क में नकारात्मक विचार ना आएं
हम जानते हैं की हमारे  जीवन में अनेक कठिनाइयाँ और चुनौतियाँ हैं
प्रभु ईसा हमारी सहायता करिये की हम आप में विश्वास करें और हमारा विश्वास बढ़ाता जाये 
हम अपना जीवन आपके चरणों में अर्पित करते हैं
हम अपना भविष्य आपके प्रेम और विश्वास के सहारे
आपके मार्गदर्शन के लिए अर्पित करते हैं
हमें धैर्य , संयम , प्रेम और विश्वास का वरदान दीजिये
हमें संरक्षण प्रदान करिये।




सोमवार, 28 मई 2018

प्रभु ईसा -सच्चे ईश्वर और सच्चे मनुष्य

प्रभु ईसा के रूप में सर्वशक्तिमान ईश्वर हममें से एक बन गए और प्रभु ईसा हमारे भाई बने।  फिर भी वे ईश्वर हैं।  प्रभु ईसा  में दिव्यता और मनुष्यता दोनों बिना किसी विभाजन या संशय के एक हैं।  कलीसिया ने लम्बे समय तक इस समस्या का सामना किया की वे प्रभु ईसा में दिव्यता और मानवता का सम्बन्ध कैसे अभिव्यक्त करें।  दिव्यता और मानवता परस्पर प्रतिस्पर्धा में नहीं है जो प्रभु ईसा को आंशिक ईश्वर या आंशिक मानव बनाये।  ना ही प्रभु ईसा में दिव्यता और मानवता का भ्रम है।  सर्वशक्तिमान ईश्वर ने प्रभु ईसा में मनुष्य रूप धारण किया।  प्रभु ईसा में दो व्यक्ति -दिव्य और मनुष्य नहीं थे।  ना ही उनका स्वाभाव पूर्णतः दिव्य था।  इन सब के विपरीत कलीसिया विश्वास करती की प्रभु ईसा एक ही व्यक्ति में सच्चे ईश्वर और सच्चे मनुष्य हैं। 

रविवार, 27 मई 2018

प्रभु ईसा

ईसा का यहूदी भाषा में अर्थ है `ईश्वर रक्षा करेंगे '  प्रेरित चरित में पेत्रुस ने कहा है `किसी दूसरे व्यक्ति द्वारा मुक्ति नहीं मिल सकती , क्यूंकि समस्त संसार में ईसा नाम के सिवा कोई दूसरा नाम नहीं दिया गया है, जिसके द्वारा हमें मुक्ति मिल सकती है।  `प्रभु ईसा मसीह हैं ' यह संक्षिप्त सूत्र ईसाई विश्वास का केंद्र है। 


मंगलवार, 22 मई 2018

बाइबिल पढ़ने का सही तरीका

पवित्र ग्रंथ पढ़ने का सही तरीका यह है की पवित्र ग्रंथ को प्रार्थनापूर्वक पढ़ा जाये क्यूंकि पवित्रात्मा की प्रेरणा से ही पवित्र ग्रंथ अस्तित्व में आये। पवित्र ग्रंथ ईश्वर का वचन है और उनमें ईश्वर का हमसे आवश्यक संवाद है। 
बाइबिल हममें से हर एक को लिखा लम्बा पत्र है।  इसी कारण हमें पवित्र ग्रंथ को प्रेम तथा श्रद्धा से अपनाना चाहिए।  सबसे पहले ईश्वर का पत्र पढ़ना महत्वपूर्ण है, दूसरे शब्दों में सम्पूर्ण सन्देश  को ध्यानपूर्वक पढ़ना न की विवरण को चुनना।  फिर हमें सम्पूर्ण सन्देश की व्याख्या प्रभु ईसा जो की इसका केंद्र एवं रहस्य हैं, के अनुरूप करना चाहिए क्यूंकि पवित्र ग्रंथ - पुराण विधान भी प्रभु ईसा के बारे में ही कहता है।  अतः हमें पवित्र ग्रंथ विश्वास से पढ़ना चाहिए क्यूंकि विश्वास से ही उनका उदय हुआ, वही विश्वास जो कलीसिया का जीवंत विश्वास है। 


सोमवार, 21 मई 2018

विनम्रता

यदि तुम्हारा सेवक हल जोत  कर या ढोर चरा  कर खेत से लोटता है तो तुम मैं ऐसा कौन है जो उससे कहेगा आओ तुरंत भोजन करने बैठ जाओ।  क्या वह उस से यह नहीं कहेगा `मेरा भोजन तैयार करो।  जब तक मेरा खाना पीना न हो जाये कमर कस कर परोसते रहो।  बाद में तुम भी खा-पी लेना।  क्या स्वामी को उस नौकर को इसलिए धन्यवाद देना चाहिए की उसने उसकी आज्ञा का पालन किया है।  तुम भी ऐसे ही हो।  सभी आज्ञाओं का पालन करने के बाद तुम को कहना चाहिए `हम अयोग्य सेवक भर हैं, हमने अपना कर्तव्य मात्र पूरा किया है। 
[Lk 17:7-10]



रविवार, 20 मई 2018

Christian Prayer

Christian prayer is prayer in the attitude of faith, hope and charity. It is persevering and resigns itself to the will of God. Someone who prays as a Christian steps at that moment out of himself and enters into an attitude of trusting faith in the one God and Lord at the same time he places all his hope in God-that He will hear, understand, accept and perfect him. St John Bosco once said `to know the will of God three things are required:prayer, waiting, taking counsel. Finally Christian prayer is always and expression of love, which comes from Christ's love and seeks the divine love.
[Source Youcat]

शुक्रवार, 18 मई 2018

सब से बड़ी आज्ञा

किसी दिन एक शास्त्री आया और ईसा की परीक्षा करने के लिए उसने यह पूछा `गुरुवर अनंत जीवन का अधिकारी होने के लिए मुझे क्या करना चाहिए'  ईसा ने उस से कहा `संहिता में क्या लिखा है ' तुम उस में क्या पढ़ते हो? उसने उत्तर दिया `अपने प्रभु - ईश्वर को अपने सारे ह्रदय अपने सारी आत्मा, अपनी सारी शक्ति और अपनी सारी बुद्धि से प्यार करो और अपने पडोसी को अपने समान प्यार करो।  ईसा ने उससे कहा `तुमने ठीक उत्तर दिया।  यही करो और तुम जीवन प्राप्त करोगे। 
[Lk 10:25-28]
  

गुरुवार, 17 मई 2018

Holy Spirit helps us to pray

The Bible says `We do not know how to pray as we ought, but the Spirit himself intercedes for us with sighs too deep for words [Rom 8:26]
Praying to God is possible only with God. It is not primarily our accomplishment that our prayer actually reaches God. We Christians have received the Spirit of Jesus who wholeheartedly yearned to be one with the Father to be loving at all times to listen to each other thoroughly to want wholeheartedly what the other person wants. This Holy Spirit of Jesus is in us and he is speaking through us when we pray. Basically prayer means that from the depths of my heart God speaks to God. The Holy Spirit helps our spirit to pray. Hence we should say again and again `Come Holy Spirit come help me to pray.

मंगलवार, 15 मई 2018

पवित्रात्मा के वरदान

कोई पवित्रात्मा की प्रेरणा के बिना यह नहीं कह सकता की `ईसा ही प्रभु हैं '  कृपादान तो नाना प्रकार के होते हैं , किन्तु आत्मा एक ही है।  सेवाएं तो नाना प्रकार की होती हैं किन्तु प्रभु एक ही है।  प्रभावशाली कार्य तो नाना प्रकार के होते हैं किन्तु एक ही ईश्वर द्वारा सबों में सब कार्य संपन्न होते हैं। वह प्रत्येक को वरदान देता है जिससे वह सबों के हित के लिए पवित्रात्मा को प्रकट करे।  किसी को आत्मा के द्वारा प्रज्ञा के शब्द मिलते हैं, किसी को उसी आत्मा द्वारा ज्ञान के शब्द मिलते हैं और किसी को उसी आत्मा द्वारा विश्वास मिलता है।  वही आत्मा किसी को रोगियों को चंगा करने का, किसी को चमत्कार दिखने का, किसी को भविष्यवाणी करने का, किसी को आत्माओं की परख करने का , किसी को भाषाएँ बोलने का और किसी को भाषाओँ की व्याख्या करने का वरदान देता है।  वह अपनी इच्छा के अनुसार प्रत्येक को अलग अलग वरदान देता है। 
[1Cor 12:3-11]


रविवार, 13 मई 2018

ईश्वरीय वरदानों का सदुपयोग

उस वरदान के अधिकार से जो मुझे प्राप्त हो गया है , मैं आप आप लोगों में हर एक से यह कहता हूँ -अपने को औचित्य से अधिक महत्व मत दीजिये।  ईश्वर द्वारा प्रदत्त विश्वास की मात्रा के अनुरूप हर एक को अपने विषय में संतुलित विचार रखना चाहिए।  जिस प्रकार हमारे एक शरीर में अनेक अंग होते हैं और सब अंगों का कार्य एक नहीं होता उसी प्रकार हम अनेक होते हुए भी मसीह में एक ही शरीर और एक दूसरे के अंग होते हैं। हम को प्राप्त अनुग्रह के अनुसार हमारे वरदान भी भिन्न भिन्न होते हैं।  हमें भविष्यवाणी का वरदान मिला तो विश्वास के अनुरूप उसका उपयोग करें, सेवा कार्य का वरदान मिला तो सेवा कार्य में लगे रहें।  शिक्षक शिक्षा देने में और उपदेशक उपदेश देने में लगे रहें।  दान देने वाला उदार हो , अध्यक्ष कर्मठ हो और परोपकारक प्रसन्नचित्त हो। 
[Rom 12:3-8]

शुक्रवार, 11 मई 2018

पुनरुत्थान में दृढ़ विश्वास

यही कारण  है की हम हिम्मत नहीं हारते।  हमारी शरीर की शक्ति भले ही क्षीण होती जा रही हो किन्तु हमारे आभ्यंतर में दिन प्रतिदिन नए जीवन का संचार होता रहता है।  क्यूंकि हमारी क्षण भर की हल्की से मुसीबत हमें हमेशा के लिए अपार महिमा दिलाती है।  इसलिए हमारी आंखें दृश्य पर नहीं बल्कि अदृश्य चीज़ों पर टिकी हुई है क्यूंकि हम जो चीज़ें देखते हैं वे अकाल्पनिक हैं।  अनदेखी चीज़ें अनंतकाल तक बनी रहती है। 

[2Cor4:16-18]

गुरुवार, 10 मई 2018

पवित्र आत्मा द्वारा पवित्रीकरण

जो लोग इसा मसीह से संयुक्त हैं उनके लिए अब कोई दंडाज्ञा नहीं रह गयी है क्यूंकि आत्मा के विधान ने जो इसा मसीह द्वारा जीवन प्रदान करता है मुझ को पाप तथा मृत्यु की अधीनता से मुक्त कर दिया है।  मानव स्वभाव की दुर्बलता के कारन मूसा की संहिता जो कार्य करने मैं असमर्थ थी वह कार्य ईश्वर ने कर दिया है।  उसने पाप के प्रायश्चित के  लिए अपने पुत्र को भेजा जिसने पापी मनुष्य के सदृश्य शरीर धारण किया।  इस प्रकार ईश्वर ने मानव शरीर में पाप को दण्डित किया है जिससे हम में जो की शरीर के अनुसार नहीं बल्कि आत्मा के अनुसार आचरण करते हैं -संहिता की धार्मिकता पूर्णता तक पहुंच जाये।
[Rom 8:1-4]


बुधवार, 9 मई 2018

ईश्वर की प्रज्ञा

हम उन लोगों के बिच प्रज्ञा की बातें करतें हैं जो परिपक्व हो गए हैं।  यह प्रज्ञा न तो इस संसार की है और न इस संसार के अधिपतियों की जो समाप्त होने को है।  हम ईश्वर की उस रहस्यमय प्रज्ञा और उद्देश्य की घोषणा करते हैं जो अब तक गुप्त रहे जिन्हें ईश्वर ने संसार की सृष्टि से पहले ही हमारी महिमा के लिए निश्चित किया था और जिन को संसार के अधिपतियों में किसिस ने नहीं जाना।  यदि वे लोग उन्हें जानते तो महिमामय प्रभु को क्रूस पर नहीं चढ़ाते।  हम उन बातों के विषय में बोलते हैं जिनके सम्बन्ध में धर्मग्रंथ यह कहता है - ईश्वर ने अपने भक्तों के लिए जो तैयार किया है उस को किसी ने कभी देखा नहीं किसी ने सुना नहीं और न कोई उसकी कल्पना ही कर पाया। ईश्वर ने अपने आत्मा द्वारा हम पर वही प्रकट किया है क्यूंकि आत्मा सब कुछ की ईश्वर के पास रहस्य की भी थाह लेता है। 


मंगलवार, 8 मई 2018

भला गड़ेरिया मैं हूँ

भला गड़ेरिया मैं हूँ।  भला गड़ेरिया अपनी भेड़ों के लिए अपने प्राण दे देता है।  मजदूर जो न भेड़िया है और न भेड़ों का मालिक भेड़िये को आते देख भेड़ों को छोड़ कर भाग जाता है और भेड़िया उन्हें लूट ले जाता और तीतर बितर कर देता है।  मजदूर भाग जाता है क्यूंकि वह तो मजदूर है और उसे भेड़ों की कोई चिंता नहीं। 
भला गड़ेरिया मैं हूँ।  जिस तरह पिता मुझे जानता है और मैं पिता को जानता हूँ उसी तरह मैं अपनी भेड़ों को जानता हूँ और भेड़ें मुझे जानती है।  मैं भेड़ों के लिए अपना जीवन अर्पित करता हूँ।  मेरी और भी भेड़ें हैं जो इस भेड़शाला में नहीं हैं।  मुझे उन्हें भी ले आना है।  वे भी मेरी आवाज़ सुनेंगी।  तब एक ही झुंड होगा और एक ही गड़ेरिया। 
[Jn 10:11-16]

सोमवार, 7 मई 2018

पवित्र ग्रन्थ में मित्रता

बुरी संगति से अच्छा चरित्र भ्रष्ट होता है 
[1Cor15:33]

जिसके बहुत साथी हैं उसका सत्यानाश हो जाता है, किन्तु अकेला मित्र भाई से भी अधिक निष्ठावान है।  
[Pro 18:24]

मेरी आज्ञा यह है जिस प्रकार मैंने तुम लोगों को प्यार किया है  तुम भी एक दूसरे को प्यार करो।  इससे बड़ा प्रेम किसी का नहीं की कोई अपने मित्रों के लिए अपने प्राण अप्रीत कर दे।  यदि तुम लोग मेरी आज्ञाओं का पालन करते हो तो तुम मेरे मित्र हो।  
[Jn 15:14]

ऐसे भरी भोझ धोने में एक दूसरे की सहायता करें और इस प्रकार मसीह की विधि पूरी करें।  
[Gal 6:2]

कोई केवल अपने हित का नहीं बल्कि दूसरों के हित का भी ध्यान रखे।  
[Ph 2:4]


शुक्रवार, 4 मई 2018

स्वर्णिम नियम

दूसरों से अपने प्रति जैसा व्यवहार चाहते हो तुम भी उनके प्रति वैसा ही व्यवहार किया करो।  यही संहिता और नबियों की शिक्षा है।

[Mt 7:12]

जो मुझे मनुष्यों के सामने स्वीकार करेगा उसे मैं भी अपने स्वर्गिक पिता के सामने स्वीकार करुगाँ।
[10:32]


गुरुवार, 3 मई 2018

सुसमाचार के प्रचार के लिए प्रार्थना

हे ईश्वर हम शक्ति प्रदान करिये की हम प्रभु ईसा के विश्वास में बढ़ते जाएँ
हम पूर्ण ह्रदय से प्रभु ईसा का अनुसरण कर सकें
हम तब भी वचन का अनुसरण कर सकें जब क्रूस का सन्देश बहुत कठिन लगे
हम स्वयं को प्रभु ईसा के चरणों में समर्पित कर दे
विश्वास और निडरता के साथ सुसमाचार की घोषणा करें
हम यह समझ सकें की यदि प्रभु ईसा हमारे साथ हैं तो हमें डरने की कोई बात नहीं है।


मंगलवार, 1 मई 2018

Thoughts -St Thomas Aquinas

जो विश्वास करता है उसके लिए कोई व्याख्या की आवश्यकता नहीं और जो विश्वास नहीं करता उसके लिए कोई व्याख्या संभव नहीं।

हे प्रभु मुझे ऐसी प्रज्ञा प्रदान करिये की मैं आपको समझ सकूँ , ऐसा हृदय जो आपकी लालसा करे, ऐसी बुद्धि जो आपके दर्शन के लिए लालायित रहे, ऐसा आचरण जो आपको प्रसन्न करे,  आपकी प्रतीक्षा में विश्वासपूर्ण दृढ़ता और आप में आश्रय पाने की आशा प्रदान करिये।

मनुष्य की मुक्ति के लिए तीन चीज़ें आवश्यक हैं -हमें क्या विश्वास होना चाहिए , हमें किसके इच्छा होनी चाहिए और हमें क्या करना चाहिए।

अगर आप सोच रहे हैं की मुझे किस मार्ग पर चलना चाहिए तो आपको प्रभु ईसा का अनुसरण करना चाहिए क्यूंकि वे स्वयं मार्ग हैं। 


रविवार, 29 अप्रैल 2018

प्रभु की परीक्षा

 उस समय आत्मा ईसा को निर्जन प्रदेश ले चला जिससे शैतान उनकी परीक्षा ले ले।  
ईसा चालीस दिन और चालीस रात उपवास करते रहे।   इसके बाद उन्हें भूख लगी और परीक्षक ने पास आ कर उनसे कहा `यदि आप ईश्वर के पुत्र हैं तो कह दीजिये की ये पत्थर रोटियां बन जाएँ।  ईसा ने उत्तर दिया लिखा है `मनुष्य रोटी से ही नहीं जीता है।  वह ईश्वर के मुख से निकलने वाले हर एक शब्द के लिए जीता है।  
[Mt 4:1-4]

शुक्रवार, 27 अप्रैल 2018

प्रभु ईसा से युवाओं के लिए प्रार्थना

प्रभु ईसा हम स्वयं को आपके चरणों में समर्पित करते हैं
आपका प्रेम हमें आत्मिक पोषण प्रदान करे
हमारे हृदयों को अपने प्रेम से परिपूर्ण कर दीजिये
हम आपके विश्वास में बढ़ते जाएँ
हमें अपने प्रकाश से परिपूरित करिये
प्रभु ईसा आप हमारी आशा , विश्वास और सहारा हैं
हम आपसे प्रार्थना करते हैं की आप युवाओं का मार्गदर्शन करिये और वे जीवन में ईश्वर का महत्व समझ सकें। 

गुरुवार, 26 अप्रैल 2018

मदर टेरेसा के प्रेरक विचार


  • हम सब महान कार्य नहीं कर सकते पर हम छोटे कार्य महान प्रेम के साथ कर सकते हैं। 


  • ईश्वर चाहते हैं की हम प्रयास करें , सफलता महत्वपूर्ण नहीं है।  


  • मैं ईश्वर के हाथ मैं कलम मात्र हूँ। 

  • दया से पूर्ण शब्द छोटे और बोलने में आसान हो सकते हैं पर उनकी गूंज अनंत होती है।  

  • आप कितना देते हैं इससे ज्यादा यह महत्वपूर्ण है की आप कितने प्रेम से देते हैं।  

  • प्रार्थना का अर्थ मांगना नहीं है।  प्रार्थना स्वयं को ईश्वर के हाथों में सौंप देना है और अपने अन्तःकरण में उनकी आवाज़ सुनना है।  

  • मैं वह कर सकती हूँ जो आप नहीं कर सकते आप वह कर सकते हैं जो मैं नहीं कर सकती साथ में हम महान कार्य कर सकते हैं।  



बुधवार, 25 अप्रैल 2018

पवित्र वचन

वह थके मांदे को बन देता है और अशक्त को संभालता है।
[Is 40:29]

आप लोग प्रभु से और उसके अपार सामर्थ्य से बल ग्रहण करें।
[Eph 6:10]

किन्तु प्रभु पर भरोसा रखने वालों को नयी स्फूर्ति मिलती रहती है।  वे दौड़ते रहते हैं पर थकते नहीं वे आगे बढ़ते रहते हैं पर शिथिल नहीं होते।
[Ps 46:1]

ईश्वर हमारा आश्रय और सामर्थ्य है।
[Ps 46:1]


मंगलवार, 24 अप्रैल 2018

पवित्र त्रित्व से प्रार्थना

हे ईश्वर आप अनंत प्रेम हैं
प्रभु ईसा  आप हमारी शक्ति , आशा और प्रेम हैं
पवित्रात्मा आप प्रभु ईसा का आत्मा हैं, प्रज्ञा और वरदानदाता हैं
हम पवित्र त्रित्व से प्रार्थना करते हैं
हमें अपनी कृपा प्रदान करिये
हम सदैव आपका गुणगान करते रहें
प्रभु ईसा हम एक छोटा सा दीपक हैं
हमारे जीवन की परेशानियों आंधी के सामान हैं जो हमें कमजोर
करने का प्रयास करती हैं
हमारे रक्षा करिये
हमें अपने दिव्य परिपालन में संरक्षण प्रदान करिये
हमें ऐसा सेवक बनाइये जो सुसमाचार को हर ह्रदय में प्रकाशित कर दे।


शुक्रवार, 20 अप्रैल 2018

कार्यों की आवश्यकता

जब तुम मेरा कहना नहीं मानते तो `प्रभु, प्रभु कह कर मुझे क्यों पुकारते हो जो मेरे पास आ कर मेरी बातें सुनता है और उन पर चलता है-जानते हो वह किसके सदृश्य है वह उस मनुष्य के सदृश्य है जो घर बनाते समय गहरा खोदता और उसकी नीव चट्टान पर डालता है।  बाढ़ आती है और जल प्रवाह उस मकान से टकराता है किन्तु वह उसे ढा नहीं पता , क्यूंकि वह घर बहुत मजबूत बना है।  परन्तु जो मेरी बातें सुनाता है और उन पर नहीं चलता वह उस मनुष्य के सदृश्य है जो बिना नींव डाले भूमितल पर अपना घर बनता है।  जल-प्रवाह की टक्कर लगते ही वह घर ढह जाता है और उसका सर्वनाश हो जाता है। 
[Lk 6:46-49]

गुरुवार, 19 अप्रैल 2018

ईश्वर का जयगान

जिसका सामर्थ्य हम में क्रियाशील है और जो वे सब कार्य सम्पन्न कर सकता है जो हमारी प्रार्थना और कल्पना से अत्यधिक परे है उसी को कलीसिया और ईसा मसीह द्वारा पीढ़ी दर पीढ़ी युगों युगों तक महिमा। 
[Eph 3:20-21]

बुधवार, 18 अप्रैल 2018

मार्गदर्शक वचन

उन दिनों योहन बपतिस्ता प्रकट हुआ जो यहूदिया के निर्जन प्रदेश में यह उपदेश देता था, `पश्चाताप करो।  स्वर्ग का राज्य निकट आ गया है।  यह वही था जिसके विषय में नबी इसायस ने कहा था , निर्जन प्रदेश में पुकारने वाले की आवाज़- प्रभु का मार्ग तैयार करो उसके पथ सीधे कर दो। 
[Mt 3:1-3]


मंगलवार, 17 अप्रैल 2018

प्रभु ईसा मेरे मित्र

प्रभु ईसा आप हमें समझते हैं
हम विश्वास करते हैं की आप सदैव हमारे साथ हैं
प्रभु ईसा आप हमारी सब कमजोरियाँ जानते हैं
हम विश्वास करते हैं की आपका मार्गदर्शन हमें विश्वास में दृढ़ करे
प्रभु ईसा आपका प्रेम से परिपूर्ण हाथ हमारे आत्मा को प्रकाशित कर दे।

गुरुवार, 12 अप्रैल 2018

प्रार्थना

हे ईश्वर हम आपकी सहायता के लिए आपसे प्रार्थना करते हैं
आपने हमें अपने दिव्य परिपालन में आश्रय प्रदान किया है
हे पवित्रात्मा विश्वासियों के हृदयों को 
प्रभु ईसा के प्रेम से परिपूरित करिये उन्हें
सुसमाचार के प्रति नविन ऊर्जा और उत्साह से परिपूरित करिये
प्रभु ईसा वे पूर्ण समर्पित होकर सुसमाचार की घोषणा करें




बुधवार, 11 अप्रैल 2018

प्रभु ईसा का अनुसरण

पवित्र ग्रन्थ के अनुसार थोड़ा सा खमीर सारे सने हुए आटे को खमीर बना देता  है ..................................           एक वृक्ष जिसकी शीतल छाँव में अनेक पुष्प पल्लवित होते हैं।  हर पुष्प जो सुसमाचार की सुगंध को चारों दिशाओं में फैलाये। कुम्हार किस तरह मिट्टी को बरतन बना कर मूल्य प्रदान कर देता है।  हम भी तो मिट्टी हैं दुर्बल  मूल्यहीन जिसे प्रभु छू लें और ऐसा पात्र बना दें जिसमें उनके प्रेम का अक्षय भंडार हो। 
प्रभु ईसा का सुसमाचार चारों दिशाओं में हर व्यक्ति तक पहुंचना , गरीबों की सेवा करना, दूसरों की प्रसन्नता में स्वयं प्रसन्न होना, यही हमारा लक्ष्य होना चाहिए।
प्रभु ईसा सहस्र सूर्यों के समान हैं।  हम इतने महान नहीं पर हम दीपक बन कर कई लोगों को रह दिखा सकते हैं।  

मंगलवार, 10 अप्रैल 2018

ईश्वर की कृपा

हे ईश्वर अपने सामर्थ्य के अधिकार से हमें यह कृपा प्रदान
करिये की हम सुसमाचार के सेवक बन सकें
प्रभु ईसा हमारे हृदयों में विश्वास
का संचार करिये ताकि आप हमारे हृदयों में निवास
करें प्रेम में हमारी जड़ें गहरी हों और नींव सुदृढ़ हो
हम विनम्र और सहनशील बनें
हम शांति के सूत्र में बंधे रहें और उस एकता
को बनाये रखने का प्रयत्न करते रहें जो पवित्रात्मा हमें प्रदान करते हैं
प्रभु ईसा हमारे बुद्धि पर छाए अंधकार को  प्रकाश में परिवर्तित कर दीजिये
 हम पर पवित्रात्मा भेजिए।




शुक्रवार, 6 अप्रैल 2018

सेवा प्रभु को प्रिय

प्रभु ईसा आप हमें अपनी शरण में ले लीजिये और हमारे विचारों को पवित्र करिये।  विचार............................ 
 हर कार्य की शुरुआत यहीं से होती है।  `सेवा का विचार ' हम अपने हृदयों में बीजारोपित कर लें तो हम उस मार्ग पर हैं जो प्रभु ईसा ने हमें बताया है।  हम अपने विचारों नम्र और पवित्र बनें  तो हम प्रभु ईसा के बताये मार्ग पर हैं।  `जिसे जो वरदान मिला है वह - ईश्वर के बहुविध अनुग्रह के सुयोग्य भंडारी की तरह - दूसरों की सेवा में उसका उपयोग करे। '


मंगलवार, 3 अप्रैल 2018

माता मरियम से प्रार्थना

माता मरियम आप हमारी माता हैं
हमारी ओर देखिये और हमारे लिए प्रार्थना करिये
हम आपसे प्रार्थना करते हैं की हमारी जरूरतों में हमारी सहायता करिये
हमारी रक्षा करिये
हमारे हृदयों को  आपके और प्रभु ईसा के लिए विश्वास से परिपूर्ण कर दीजिये
माता मरियम हमारे लिए प्रभु ईसा से आशा और कृपा मांग लीजिये।



सोमवार, 2 अप्रैल 2018

तेरी शरण में

हे ईश्वर हम आपकी आराधना करते हैं आपको धन्यवाद अर्पित करते हैं
प्रभु ईसा हमें शक्ति प्रदान करिये
की हमारा विश्वास बढ़ाता जाए हम आपके बताये मार्ग पर चलें
मार्ग कितना भी पथरीला क्यों न हो मंजिल कितनी भी दूर क्यों न हो
आप हमारा हाथ थामे रखना
हम स्वयं को आपके चरणों में समर्पित करते हैं।

रविवार, 1 अप्रैल 2018

पवित्रात्मा से प्रार्थना

प्रभु ईसा की पवित्रात्मा हमारे हृदयों में आशा और विश्वास का संचार करिये
हमारे साथ रहिये क्यूंकि जब आप हमारे साथ हैं तो हमें डरने की कोई बात नहीं है
आप हमारा मार्गदर्शन करिये
हम कई बार हमारे प्रभु ईसा को कष्ट पहुँचते हैं
हमें क्षमा करिये
हमें विश्वास मैं दृढ़ करिये ताकि हम प्रभु ईसा के बताये मार्ग पर चल सकें
हमारे हृदयों  में प्रभु ईसा का पवन प्रेम भर दीजिये
हम कमजोर सेवकों को अपनी शरण में लीजिये


शुक्रवार, 30 मार्च 2018

पुनरुत्थान पर्व पर प्रार्थना

हे ईश्वर आपने हम मनुष्यों को इतना प्यार किया
की आपने अपने एकलौते पुत्र को हमें दे दिया
ताकि हम आपकी संतान बन सकें
प्रभु ईसा हमें  हर दिन ईस्टर रविवार की प्रसन्नता प्रदान करिये
हम ह्रदय से आपके वरदानों के प्रति कृतज्ञ हैं
हम प्रार्थना करते हैं की हम आपकी कृपा में बढ़ाते जायें।

बुधवार, 21 मार्च 2018

प्रभु ईसा आप प्रेम हैं

प्रभु ईसा आप प्रेम और प्रज्ञा के अनंत स्त्रोत हैं 
प्रभु ईसा हम अपने पूरे ह्रदय और पूरी आत्मा के साथ आपके पास आये हैं 
प्रभु ईसा हम आपसे प्रार्थना करते हैं 
प्रभु ईसा आप हमारे साथ हैं तो हमें किसी बात की चिंता नहीं 
प्रभु ईसा हम गलतियाँ करते हैं पर आप हमें प्रेम करते हैं हमें क्षमा करिये। 


मंगलवार, 20 मार्च 2018

प्रभु से प्रार्थना

प्रभु ईसा आप हमारे भय जानते हैं
आपके प्रेम और शक्ति से मेरे रक्षा करिये
प्रभु ईसा हमें शारीरिक और आध्यात्मिक चंगाई प्रदान करिये
हम अपना जीवन आपके चरणों में समर्पित करते हैं।


रविवार, 18 मार्च 2018

Prayer to St Joseph

संत जोसफ ईश्वर आपकी  दवारा की गयी प्रार्थना सुनते हैं
हम आपके चरणों में अपनी सारी इच्छाएँ सौंपते हैं
 संत  जोसफ आप अपने पुत्र से हमारे लिए शारीरिक और आध्यात्मिक चंगाई के लिए प्रार्थना करिये

शुक्रवार, 16 मार्च 2018

प्रभु तू ही मेरी शरण

हे ईश्वर हमारे ह्रदय और मस्तिष्क भय से ग्रस्त हैं
प्रभु ईसा कभी हमें लगता है हम आगे बढ़ने में असमर्थ हैं
हमारी कमजोरियाँ हमारे भय सदैव हमे निर्बल बनाते हैं
हम आपकी कृपा पर आश्रित हैं
प्रभु ईसा आप हमारे साथ हैं तो हमें डरने की जरुरत नहीं क्यूंकि
आप संसार के स्वामी हैं
हम प्रार्थना करते हैं की हम सावेव आपके चरणों में बैठ कर प्रार्थना करें और
आपके आशीर्वाद से हमारे जीवन की सब समस्याएँ हल हो जाएँ
प्रभु ईसा आपने कहा है -`मैं संसार के अंत तक सदैव तुम्हारे साथ हूँ
हम विश्वास करते हैं की आप सदैव हमारे साथ रहेंगे
हम जीवन के हर क्षण मैं आपका हाथ थामे रखना  चाहते हैं
 हम अपने हर भय, समस्या, दुःख, सुख, सफलता को आपके पवित्र हाथों में सौंपते हैं
हमारा संरक्षण करिये।